Top Recommended Stories

Indian Railways/IRCTC: रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी, कंफर्म सीट की नो टेंशन, इन 72 ट्रेनों में मिलेगी सुविधा, देखें पूरी लिस्ट

रेलवे ने यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी है. अगर आप भी गर्मी की छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अब कंफर्म सीट की टेंशन मत लीजिए. उत्तर पश्चिम रेलवे ने 72 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का ऐलान किया है जिससे रिजर्वेशन के दौरान आपको कंफर्म सीट मिल जाएगी. किन ट्रेनों में मिलेगी ये सुविधा, देखें पूरी लिस्ट....

Published: April 30, 2022 8:06 AM IST

By Kajal Kumari

IRCTC/Indian Railways
टिकट कैंसिल होने पर 35 रुपए अधिक काटे

Indian Railways/IRCTC: गर्मियों की छुट्टी और त्योहार के समय ज्यादा ट्रेन की टिकट बुक करते वक्त सीट काफी पहले से फुल हो जाती है. ऐसे में टिकट बुकिंग के दौरान लोगों को सीट नहीं मिल पाती है. इसके साथ ही इस दौरान तत्काल टिकट को बुक करना भी काफी मुश्किल हो जाता है, काउंटर खुलते ही सीटें मिनटों में बुक हो जाती हैं. इसीलिए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों में डिब्बों (कोच) की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है. रेलवे के इस कदम से ट्रेन टिकट को बुक करते समय सीट कंफर्म होने की संभावना काफी बढ़ जाएगी. इसी के मद्देनजर उत्तर पश्चिमी रेलवे ने 36 जोड़ी यानी कुल 72 ट्रेनों में 81 डिब्बों को बढ़ाने का फैसला किया है.

Also Read:

अब कंफर्म सीट की नो टेंशन..

तो अगर आप गर्मियों में ट्रेन से घूमने का प्लान बना रहे हैं तो रिजर्वेशन और कंफर्म टिकट की टेंशन मत लीजिए. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए व्यवस्था की है जिसके तहत अब ट्रेनों में रिजर्वेशन के दौरान यात्रियों को कंम्फर्म सीट मिल जाएगी. गर्मियों की छुट्टियों को देखते हुए रेलवे ने 72 ट्रेनों के लिए ये बड़ा फैसला लिया है.

इन ट्रेनों में बढ़ाए गए यात्री कोच

इसी सिलसिले में रोहिल्ला-जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन में 1 मई से 1 जून 2022 तक 2 थर्ड एसी और 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बों की संख्या में अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर ट्रेन में 4 मई से 3 जून 2022 तक के लिए अस्थाई तौर पर डिब्बों की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है. इसमें 2 थर्ड एसी और 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बों को बढ़ाया जाएगा.

बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर, इस ट्रेन के भी दोनों फेरों में 1 मई से 2 जून के बीच डिब्बों की संख्या में अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. इसमें 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी.

वहीं भिवानी-कानपुर-भिवानी के दोनों फेरों में 1 मई से 1 जून के बीच डिब्बों की संख्या में अस्थाई तौर पर बढ़ाई जाएगी. इसमें एक थर्ड एसी और एक द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बों को बढ़ाया जाएगा.

सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला, इस ट्रेन में 1 मई से 1 जून के बीच के बीच 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बों की संख्या को बढ़ाया जाएगा.उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी में 1 मई से 3 जून के बीच थर्ड एसी और 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी.

इसी तरह अजमेर-दादर-अजमेर, इस ट्रेन में 1 मई से 30 मई के बीच एक थर्ड एसी के डिब्बे की संख्या की बढ़ोतरी होगी. कोठी-दादर-भगत की कोठी ट्रेन में 2 मई से 31 मई के बीच 3 थर्ड एसी के डिब्बे और 3 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की संख्या को बढ़ाया जाएगा.

इनपुट-आईएएनएस

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 30, 2022 8:06 AM IST