
बिहार, यूपी समेत इन राज्यों के लिए रेलवे शुरू कर रही 21 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें | जानें सभी जरूरी डिटेल्स
रेलवे की तरफ से शुरू की जाने वाली इन 21 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों (Summer Special Train) में से उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए 11 जोड़ी ट्रेनें (IRCTC Latest News Today) निर्धारित की गई हैं.

गर्मी की छुट्टियों के दौरान होने वाली भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने देश के अलग-अलग राज्यों के लिए 21 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें संचालित करने का फैसला किया है. रेलवे की तरफ से शुरू की जाने वाली इन 21 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों (Summer Special Train) में से उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए 11 जोड़ी ट्रेनें (IRCTC Latest News Today) निर्धारित की गई हैं, जबकि दिल्ली के लिए 4 जोड़ी ट्रेनें जलाई जाएंगी. पश्चिम रेलवे की तरफ से बताया गया कि इनमें से 4 जोड़ी ट्रेनें राजस्थान और 2 ट्रेनें दक्षिण भारत की दिशा में संचालित होंगी.
Also Read:
For the convenience of passengers & with a view to meet the travel demand during the ensuing summer vacation, WR is running 21 pairs of Summer Special trains to various destinations.@RailMinIndia @drmbct pic.twitter.com/PGyBaLPoHx
— Western Railway (@WesternRly) April 26, 2022
पश्चिम रेलवे की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया, ‘आज की तारीख में यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा 394 से अधिक ट्रिप वाली 21 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों को अधिसूचित किया गया है. इनमें से 11 जोड़ी ट्रेन उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए है, जबकि दिल्ली और उससे आगे के लिए 4 जोड़ी ट्रेनें हैं.’
Western Railway has decided to run Summer Special train on Special Fare between Bandra Terminus – Izzatnagar, Dr. Ambedkar Nagar – New Delhi, & Udhna – Mangaluru for the convenience of passengers.
The booking of Train Nos. 09005, 09301 & 09057 will open from 26th April, 2022. pic.twitter.com/RvWOqreZul — Western Railway (@WesternRly) April 26, 2022
पश्चिम रेलवे ने कहा कि सूरत / उधना से यात्रियों के लिए 5 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जबकि चार जोड़ी ट्रेनें गुजरात के अन्य स्टेशनों जैसे अहमदाबाद, गांधीधाम और ओखा से चलाई जा रही हैं. पश्चिम रेलवे ने 3 जोड़ी फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों के विस्तार की भी योजना बनाई है. इनमें से 2 जोड़ी ट्रेन उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए है, जबकि एक जबलपुर जाएगी.
For the convenience of passengers, Western Railway has decided to run Summer Special train on Special Fare between Ahmedabad – Agra Cantt.
The booking of Train No. 04166 will open from 26th April, 2022 at PRS counters and IRCTC website. pic.twitter.com/wrOPxVpFTt — Western Railway (@WesternRly) April 26, 2022
पश्चिम रेलवे (Western Railway) की तरफ से बताया गया कि मौजूदा समय के आधार पर प्रतिदिन ट्रेनों की प्रतीक्षा सूची की निगरानी की जा रही है और अतिरिक्त भीड़ को दूर करने के लिए समय-समय पर ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें