Top Recommended Stories

बिहार, यूपी समेत इन राज्यों के लिए रेलवे शुरू कर रही 21 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें | जानें सभी जरूरी डिटेल्स

रेलवे की तरफ से शुरू की जाने वाली इन 21 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों (Summer Special Train) में से उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए 11 जोड़ी ट्रेनें (IRCTC Latest News Today) निर्धारित की गई हैं.

Published: April 27, 2022 5:55 PM IST

By Parinay Kumar

Indian Railways
Indian Railways

गर्मी की छुट्टियों के दौरान होने वाली भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने देश के अलग-अलग राज्यों के लिए 21 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें संचालित करने का फैसला किया है. रेलवे की तरफ से शुरू की जाने वाली इन 21 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों (Summer Special Train) में से उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए 11 जोड़ी ट्रेनें (IRCTC Latest News Today) निर्धारित की गई हैं, जबकि दिल्ली के लिए 4 जोड़ी ट्रेनें जलाई जाएंगी. पश्चिम रेलवे की तरफ से बताया गया कि इनमें से 4 जोड़ी ट्रेनें राजस्थान और 2 ट्रेनें दक्षिण भारत की दिशा में संचालित होंगी.

Also Read:

पश्चिम रेलवे की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया, ‘आज की तारीख में यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा 394 से अधिक ट्रिप वाली 21 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों को अधिसूचित किया गया है. इनमें से 11 जोड़ी ट्रेन उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए है, जबकि दिल्ली और उससे आगे के लिए 4 जोड़ी ट्रेनें हैं.’

पश्चिम रेलवे ने कहा कि सूरत / उधना से यात्रियों के लिए 5 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जबकि चार जोड़ी ट्रेनें गुजरात के अन्य स्टेशनों जैसे अहमदाबाद, गांधीधाम और ओखा से चलाई जा रही हैं. पश्चिम रेलवे ने 3 जोड़ी फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों के विस्तार की भी योजना बनाई है. इनमें से 2 जोड़ी ट्रेन उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए है, जबकि एक जबलपुर जाएगी.

पश्चिम रेलवे (Western Railway) की तरफ से बताया गया कि मौजूदा समय के आधार पर प्रतिदिन ट्रेनों की प्रतीक्षा सूची की निगरानी की जा रही है और अतिरिक्त भीड़ को दूर करने के लिए समय-समय पर ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जा रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 27, 2022 5:55 PM IST