IRCTC/Indian Railways: रेलवे ने अलग-अलग रूट्स की 30 से अधिक ट्रेनों को 15-16 मई से अगले आदेश तक किया रद्द, देखें पूरी LIST

IRCTC/Indian Railways Cancelled Trains List: रेलवे ने कई रूट्स पर 30 से अधिक ट्रेनों को अगले आदेश तक किया रद्द.

Published: May 14, 2021 11:47 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

IRCTC/Indian Railways Cancelled Trains List:

IRCTC/Indian Railways Cancelled Trains List: देश में जारी कोरोना संकट की वजह से कई राज्यों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू हैं. लॉकडाउन की वजह से ट्रेनों में भीड़ धीरे-धीरे कम होने लगी है. कम होती भीड़ को देखते हुए रेलवे की तरफ से कई रूट्स पर रोजाना दर्जनों ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए हर जोन के ट्विटर हैंडल के जरिये रेलवे ट्वीट के माध्यम से समय-समय पर ट्रेनों के रद्द होने की जानकारी मुहैया करा रहा है. इन सबके बीच 14, 15 और 16 मई से रेलवे ने 30 से अधिक ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. दक्षिण रेलवे (Southern Railway) की तरफ से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है. इसके अलावा गुजरात से चलने वाली 16 ट्रेनों को भी अगले आदेश तक रद्द करने का फैसला लिया गया है.

Image


Southern Railway
की तरफ से जारी बयान के अनुसार, ‘ट्रेन नंबर 02639 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल – अल्लापुझा स्पेशल, ट्रेन नंबर 06630 मंगलौर सेंट्रल – तिरुवनंतपुरम स्पेशल, ट्रेन नंबर 06188 एर्नाकुलम जंक्शन – कराईकल स्पेशल और ट्रेन नंबर 06729 मदुरै – पुनालुर स्पेशल ट्रेनों को 15 से 31 मई तक के लिए रद्द कर दिया गया है.

Image

वहीं, ट्रेन नंबर 02083 मइलादुत्तुरै – कोयम्बटूर स्पेशल, ट्रेन नंबर 02084 कोयंबटूर – मयिलाडुतुरई स्पेशल, ट्रेन नंबर 02685 चेन्नई सेंट्रल – मंगलौर सेंट्रल डेली स्पेशल, ट्रेन नंबर 06321 नागरकोइल – कोयम्बटूर डेली स्पेशल, ट्रेन संख्या 06322 कोयंबटूर – नागरकोइल डेली स्पेशल, ट्रेन संख्या 06323 कोयंबटूर-मैंगलोर सेंट्रल डेली स्पेशल और ट्रेन नंबर 06324 मैंगलोर सेंट्रल-कोयंबटूर डेली स्पेशल 14 मई से 31 मई तक रद्द कर दी गई है.

इसी तरह ट्रेन नंबर 02640 अल्लापुझा-डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्पेशल, ट्रेन नंबर 06629 तिरुवनंतपुरम-मैंगलोर सेंट्रल स्पेशल, ट्रेन नंबर 06187 कराईक्कल-एर्नाकुलम स्पेशल और ट्रेन नंबर 06730 पुनालुर-मदुरै स्पेशल ट्रेनें 16 मई से 1 जून के बीच रद्द की गई हैं. ट्रेन नंबर 02686 मैंगलोर सेंट्रल – चेन्नई सेंट्रल डेली स्पेशल को 15 मई से 1 जून तक रद्द कर दिया गया है.

Image

वहीं, रेलवे ने रेलवे गुजरात से चलने वाली लगभग 16 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. भावनगर रेल मंडल और राजकोट डिविजन ने 14 मई से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों को अगली सूची तक रद्द करने का फैसला किया है. ये सभी ट्रेनें अगले आदेश तक के लिए रदद् की गई है.

राजकोट डिवीजन के डीआरएम ने रद्द होने वाली ट्रेनों की सूची जारी की.

09573 राजकोट-पोरबंदर स्पेशल ट्रेन रद्द
09574 पोरबंदर-राजकोट स्पेशल ट्रेन रद्द
09527 सुरेंद्रनगर-भावनगर टर्मिनस स्पेशल रद्द
09528 भावनगर-टर्मिनस-सुरेंद्रनगर स्पेशल ट्रेन रद्द
09533 सुरेंद्रनगर-भावनगर टर्मिनस स्पेशल ट्रेन रद्द
09534 भावनगर टर्मिनस-सुरेंद्रनगर स्पेशल ट्रेन रद्द

उधर, भावनगर डिविजन ने भी 10 ट्रेनों को रद्द करने की जानकारी दी…

Image

गुजरात की सभी ट्रेनों को अगली सूचना तक के लिए रद्द किया गया है. इन ट्रेनों को भी कम यात्रियों और कोरोना संकट की वजह रद्द किया गया है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.