
Indian Railways/IRCTC: डुप्लीकेट मेल सहित जल्द ही बंद हो जाएंगी कई ट्रेनें, कुछ ट्रेनों के बदले जाएंगे रूट, जानिए
भारतीय रेलवे ने पंजाब डुप्लीकेट मेल सहित कई ट्रेनों को बंद करने का फैसला लिया है वहीं 100 से ज्यादा अतिरिक्त ट्रेनें भी चलाने की बात कही है. इसके साथ ही कुछ ट्रेनो के रूट भी बदले जाएंगे. जानिए पूरी खबर....

Indian Railways/IRCTC: कोरोना वायरस की सुस्त पड़ती रफ्तार के मद्देनजर रेलवे कई ट्रेनों को बंद करने की तैयारी में है और कुछ ट्रेनों के रूट भी बदले जाएंगे. बता दें कि कई सप्ताह के बाद कोविड-19 के मामलों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में गैर जरूरी ट्रेनों को बंद करने का फैसला किया है. इसके साथ ही कोरोना महामारी के चलते कई ट्रेनों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी, अब उन्हें भी बहाल किया जाएगा. जिस रूट पर ट्रेनों की संख्या अधिक है, यात्री कम हैं, उस रूट की ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया जायेगा.
Also Read:
मार्च से चलेंगी 100 अतिरिक्त ट्रेनें
इसी फैसले के तहत मार्च से रेलवे 100 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. वहीं मुरादाबाद रेल मंडल ने अघोषित रूप से 3 ट्रेनों के ऑपरेशन पर रोक लगा दी है. जानकारी के अनुसार रेलवे प्रशासन देश भर की ट्रेनों के ऑपरेशन को लेकर मंथन शुरू किया है, जिसके तहत केवल जरूरत के मुताबिक ही रूट निर्धारित किये जायेंगे और ट्रेनें शुरू की जाएगी.
डुप्लीकेट पंजाब मेल हो जाएगी बंद
रेलवे के अनुसार कई ट्रेनें केवल एक घंटे के अंतराल पर एक स्थान से दूसरी जगह जाती हैं. वहीं, कई ऐसे रूट हैं, जहां जरूरत से अधिक ट्रेनें चलाई जा रही हैं. जब कि कुछ ऐसे रूट हैं जहां ट्रेनें बेहद कम हैं. अब इन मार्गों को संतुलित करने का प्रयास किया जायेगा. जैसे – अमृतसर -हावड़ा के बीच एक घंटे के अंतराल पर पंजाब मेल और डुप्लीकेट पंजाब मेल चलती है. रेलवे ने इसमें से एक ट्रेन को गैर जरूरी ट्रेन माना है. ऐसे में रेलवे ने टाइम टेबल पर अपना फोकस बढ़ाना शुरू कर दिया है. पिछले साल के अंत में जारी टाइम टेबिल से डुप्लीकेट पंजाब मेल, रामनगर-हरिद्वार एक्सप्रेस व सियालदाह-दिल्ली एक्सप्रेस का नाम हटा दिया है.
उस समय रेलवे अधिकारी ने ये कहा था कि कोरोना महामारी के चलते गैर जरूरी ट्रेनें बंद की जा रही हैं. लेकिन इस साल इन अतिरिक्त ट्रेनों को गैर जरूरी मानते हुए बंद किया जा रहा है. इसी तरह से रेलवे ने जिस रूट पर कम ट्रेनें हैं, वहां ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की तैयारी में है. लखनऊ हरदोई दिल्ली होकर कई ट्रेनें है. इस रूट पर चलने वाली डबल डेकर ट्रेन को लखनऊ से बक्शी का तलाब, सीतापुर, रोजा होकर दिल्ली तक चलाया जाना प्रस्तावित है.
इसी तरह के बदलाव कई अन्य मार्गों पर जल्द ही किये जायेंगे, ताकि हर रूट पर रेल यात्रियों को संतुलित रूप से ट्रेनें मिल सके और रेलवे का गैर जरूरी खर्च भी कम किया जा सके.
इनपुट-आईएएनएस
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें