Top Recommended Stories

Indian Railways/IRCTC: रेलवे ने रद्द कर दीं करीब 400 ट्रेनें, 10 को किया गया रीशेड्यूल; जानें अपडेट

Indian Railways/IRCTC: रेलवे की तरफ से सोमवार (17 Jan) को रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी गई है. रेलवे की तरफ से जारी लिस्ट के मुताबिक 396 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है.

Updated: January 17, 2022 4:08 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Indian Railways
Indian Railways

Indian Railways/IRCTC: रेलवे की तरफ से सोमवार (17 Jan) को रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी गई है. रेलवे की तरफ से जारी लिस्ट के मुताबिक 396 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है. वहीं, 10 ट्रेनों को रीशेड्यूल और 4 ट्रेनों के रूट्स डायवर्ट किए गए हैं. वहीं, कोहरे की वजह से दिल्ली पहुंचने वाली 5 ट्रेनें लेट रहीं. रेलवे की सूची के मुताबिक, 396 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया है. वहीं 18 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया है. कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव भी किए गए हैं. रेलवे ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई अन्य राज्यों की 4 ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया है, जबकि 10 ट्रेनों को रीशेड्यूल भी किया गया है.

Also Read:

रेलवे के अनुसार 24 जनवरी तक कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. इनमें उत्तराटिया-परिवहन नगर-आलमबाग बाईपास लाइन और लखनऊ-आलमनगर खंड पर आलमनगर-परिवहन नगर मार्ग पर कम से कम 21 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है. उत्तर रेलवे की ओर से ट्वीट कर इस सम्बंध में जानकारी दी गई कि उत्तराटिया-परिवहन नगर-आलमबाग बाईपास लाइन और लखनऊ-आलमनगर खंड पर आलमनगर-परिवहन नगर (9.09 किमी) के दोहरीकरण के संबंध में प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनें रद्द करने का निर्णय लिया गया है.

दरअसल उत्तर भारत में कोहरे का असर रेल सेवाओं पर भी देखने को मिल रहा है. हर रोज कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है, जबकि कई ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं. कई ट्रेनों के रूट्स में बदलाव भी किया जाता है. रेलवे के अनुसार 4 ट्रेनों के रूट में सोमवार को बदलाव किया गया है. इनमें पटना जंक्शन-कोटा जंक्शन एक्सप्रेस, कोटा जंक्शन-पटना जंक्शन एक्सप्रेस, पलामू एक्सप्रेस और बनारस-संबलपुर ट्रेन शामिल हैं. इसके अलावा कोहरे के चलते दिल्ली पहुंचने वाली कई ट्रेनें लेट हैं. जिनमें विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस तीन घंटे लेट और सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट है, विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन करीब 2.20 घंटे जबकि, हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस 2 घंटे लेट रही.

(इनपुट: IANS)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.