Top Recommended Stories

Indian Railways/IRCTC: वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा में कब मिलेगी रियायत? जानें रेल मंत्री अश्निनी वैष्णव ने क्या दी जानकारी

Indian Railways/IRCTC Update: वरिष्ठ नागरिकों को रेल यात्रा में मिलने वाली छूट (Concession Rail Ticket) को लेकर रेल मंत्री अश्निनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) की तरफ से बड़ी जानकारी सामने आई है.

Published: March 30, 2022 5:47 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Ashwini Vaishnaw

Senior Citizen Concession Rail Ticket Update: कोरोना पाबंदियों के बाद रेलवे की लगभग सभी सेवाएं पहले की ही तरह बहाल हो चुकी हैं. ट्रेनों में बेडरोल और कंबल भी फिर से मुहैया कराया जाने लगा है. हालांकि अब तक वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा किराये में मिलने वाली छूट बहाल नहीं की गई है. वरिष्ठ नागरिकों को रेल यात्रा में मिलने वाली छूट (Concession Rail Ticket) को लेकर रेल मंत्री अश्निनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) की तरफ से बड़ी जानकारी सामने आई है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा (Lok Sabha) को बताया कि करीब सात करोड़ वरिष्ठ नागरिक करीब दो वर्षों से बिना किसी छूट के ट्रेनों से यात्रा कर रहे हैं. हालांकि अभी इस छूट को बहाल करने की कोई योजना नहीं है.

Also Read:

रेलवे ने यह सुविधा मार्च 2020 में कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के दौरान स्थगित कर दी थी. निचले सदन में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में रेल मंत्री ने कहा कि अभी इस छूट को बहाल करने की कोई योजना नहीं है. वैष्णव ने कहा कि 20 मार्च 2020 से 31 मार्च 2021 के बीच 1.87 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों ने ट्रेनों से यात्रा की, जबकि एक अप्रैल 2021 से फरवरी 2022 के बीच 4.74 करोड़ बुजुर्गों ने रेल यात्रा की.

वहीं, लोकसभा में विष्णु दयाल राम के प्रश्न के लिखित उत्तर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारतीय रेल में आदर्श स्टेशन योजना के तहत 1,253 रेलवे स्टेशन चिन्हित किए गए हैं और इनमें से 1,213 स्टेशन अब तक विकसित किए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि शेष 40 स्टेशनों को वित्त वर्ष 2022-23 में विकसित करने की योजना बनाई गई है.

मालूम हो कि कोरोना काल में चल रही ट्रेनों की टिकट पर अतिरिक्त किराया भी लगाया गया था साथ ही पेन्ट्री की सेवाएं भी बंद कर दी गईं थीं. इन सभी सेवाओं को बहाल किया जा चुका है और अब सबसे ज्यादा इंतजार वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा में मिलने वाली छूट का है.

बता दें कि 60 से अधिक उम्र के पुरुष और 58 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को रेलवे में सीनियर सिटीजन की कैटगरी में रखा जाता है. राजधानी, शताब्दी, दूरंतो समेत सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में पुरुषों को टिकट के बेस फेयर में 40 फीसदी और महिलाओं को 50 फीसदी की छूट दी जाती थी. हालांकि गरीब रथ ट्रेनों में किसी भी तरह की रियायत नहीं मिलती थी.

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें