Top Recommended Stories

Indian Railway: क्या 1 फरवरी से सभी पैसेंजर, लोकल और यात्री स्पेशल ट्रेनें हो रहीं शुरू...जानिए

Indian Railway: सोशल मैसेज के जरिए दावा किया जा रहा था कि 1 फरवरी से सभी पैसेंजर, लोकल और यात्री स्पेशल ट्रेनें शुरू हो रही हैं. इसपर पीआईबी फैक्ट चेक के जरिए इस दावे पर कहा गया है कि ये दावा बिल्कुल ही गलत है.

Updated: January 24, 2021 11:34 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Kajal Kumari

Holi Special Train 2021 List: Indian Railways to Run Special Trains During Holi 2021 | Full List
Holi Special exam special Train 2021

Indian Railway: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने पिछले साल मार्च में सभी नियमित ट्रेनों को बंद कर दिया था और इसके बाद यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 1 फरवरी 2021 से बंद पड़ीं सभी पैसेंजर ट्रेन, लोकल ट्रेन और यात्री स्पेशल ट्रेन शुरू होने जा रही हैं. पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Cechk) ने इस मैसेज की पड़ताल कर इसकी सच्चाई बताई है.

Also Read:

जानें क्या है वायरल मैसेज की सच्चाई
पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Cechk) ने ट्वीट कर बताया है कि यह मैसेज पूरी तरह से गलत है और भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने इस तरह की कोई घोषणा नहीं की है, यह दावा गलत है.

पीआईबी ने इस खबर का फैक्ट चेक किया है तो पाया कि यह खबर पूरी तरह से फेक है रेलवे की ओर से ऐसी कोई भी घोषणा नहीं की गई है. रेलवे के पूर्व सीईओ वी के यादव ने दिसंबर में बताया था कि ट्रेन कब चलेंगी इस पर फैसला अभी तक नहीं हुआ है. इस पर मंत्रालय फैसला लेगा. जब भी कोई फैसला लिया जाएगा तो इस बारे में रेलवे की ओर से अधिकारिक जानकारी दी जाएगी. पीआईबी ने बताया कि यह दावा फर्जी है. रेलवे मिनिस्ट्री की ओर से ऐसी कोई घोषणा नहीं की है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 24, 2021 11:34 AM IST

Updated Date: January 24, 2021 11:34 AM IST