Top Recommended Stories

Indian Railway IRCTC: मध्यप्रदेश के इन रेलवे स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनें हुई रद्द, जानें कब तक नहीं कर पाएंगे यात्रा

रेल प्रशासन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) के बिलासपुर मंडल में किए जा रहे मेंटेनेंस के कामों के कारण भोपाल और जबलपुर मंडल से चलने वाली कुल 4 जोड़ी ट्रेनों पर 28 मार्च यानी आज से 4 मई की अवधि तक के लिए इनके संचालन को रद्द करने का फैसला लिया है.

Updated: March 28, 2022 10:32 AM IST

By Avinash Rai

IRCTC Train Ticket
IRCTC Train Ticket

Indian Railways Update: अगर आप मध्य प्रदेश में हैं और रेलवे (Indian Railways) से यात्रा करने वाले हैं तो आपको इस खबर को पढ़ना चाहिए. क्योंकि रेल प्रशासन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) के बिलासपुर मंडल में किए जा रहे मेंटेनेंस के कामों के कारण भोपाल और जबलपुर मंडल से चलने वाली कुल 4 जोड़ी ट्रेनों पर 28 मार्च यानी आज से 4 मई की अवधि तक के लिए इनके संचालन को रद्द करने का फैसला लिया है. रेलवे के सीपीआरओ राहुल जयपुरियार ने इस बाबत बताया कि कुल 4 जोड़ी ट्रेनों के संचालन को दी गई तारीख के तहत रद्द करने का फैसला लिया गया है. इसके लिए रेलवे ने यात्रियों से खेद व्यक्त किया है.

Also Read:

रद्द हुई ये ट्रेनें

– गाड़ी संख्या- 18236/18235 (भोपाल-बिलासपुर-भोपाल)- 28 मार्च से 3 मई तक रद्द
– गाड़ी संख्या- 18247/18248 (बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर)- 28 मार्च से 4 मई तक रद्द
– गाड़ी संख्या- 11265/11266 ( जबलपुर-अंबिकापुर-जबलपुर)- 28 मार्च से 4 मई तक प्रतिदिन अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द
– गाड़ी संख्या- 22169 (रानी कमलापति-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस) 30 मार्च से 27 अप्रैल के बीच के बीच प्रत्येक बुधवार को और गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस 31 मार्च से 28 अप्रैल क प्रत्येक गुरुवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें