Top Recommended Stories

उड़ान के तुरंत बाद ही हवा में टकराने से बाल-बाल बचे IndiGo के दो विमान, DGCA करेगा जांच

IndiGo Planes Avert Mid Air Collision: इंडिगो की दो घरेलू उड़ान हवा में टकराने से बाल-बाल बच गई. मामले की जांच विमानन नियामक DGCA करेगा.

Published: January 19, 2022 4:55 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Indigo door-to-door baggage transfer service fee

IndiGo Planes Avert Mid Air Collision: इंडिगो की दो घरेलू उड़ान हवा में टकराने से बाल-बाल बच गई. मामले की जांच विमानन नियामक DGCA करेगा. DGCA के वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि 9 जनवरी की सुबह बेंगलुरु हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के तुरंत बाद IndiGo के दो विमानों के बीच हवा में टक्कर टल गई थी. उन्होंने बताया कि घटना को किसी लॉगबुक में दर्ज नहीं किया गया था और न ही भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने इसकी सूचना दी थी. इस बीच, नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) प्रमुख अरुण कुमार ने बताया कि विमानन नियामक घटना की जांच कर रहा है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा.

Also Read:

DGCA के अधिकारियों ने कहा कि Indigo के दो विमान – 6ई455 (बेंगलुरु से कोलकाता) और 6ई246 (बेंगलुरु से भुवनेश्वर) – बेंगलुरु हवाई अड्डे पर ‘अलगाव के उल्लंघन’ में शामिल थे. अलगाव का उल्लंघन तब होता है जब दो विमान किसी हवाई क्षेत्र में न्यूनतम अनिवार्य ऊर्ध्वाधर या क्षैतिज दूरी को पार कर लेते हैं. अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों विमान ने 9 जनवरी की सुबह करीब 5 मिनट के अंतराल में बेंगलुरु हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी.

एक अधिकारी ने कहा, ‘प्रस्थान के बाद दोनों विमान एक दूसरे की ओर बढ़ रहे थे. ‘अप्रोच रडार कंट्रोलर’ ने डायवर्जिंग हेडिंग का संकेत दिया जिससे दोनों विमानों के बीच हवा में टक्कर टल गई.’

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 19, 2022 4:55 PM IST