Top Recommended Stories

Mumbai में नौसेना के जहाज INS Ranvir पर हुए विस्‍फोट में 3 नौसैनिकों ने गंवाई जान

INS Ranvir News: मुंबई में भारतीय नौसेना (Indian Navy) के जहाज आईएनएस रणवीर (INS Ranvir) के इंटर्नल कंपार्टमेंट में हुए विस्फोट में तीन नौसैनिकों की जान चली गई.

Published: January 18, 2022 9:35 PM IST

By Parinay Kumar

Mumbai में भारतीय नौसेना के जहाज INS Ranvir पर हुए विस्‍फोट में 3 नौसैनिकों ने गंवाई जान
As per reports, the identity of the deceased has not yet been disclosed.

INS Ranvir News: मुंबई में भारतीय नौसेना (Indian Navy) के जहाज आईएनएस रणवीर (INS Ranvir) के इंटर्नल कंपार्टमेंट में हुए विस्फोट में तीन नौसैनिकों की जान चली गई. जहाज के चालक दल ने तुरंत ही राहत और बचाव का कार्य शुरू किया, जिससे जहाज को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा. भारतीय नौसेना अधिकारी के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI ने बताया, ‘INS रणवीर पूर्वी नौसेना कमान से क्रॉस कोस्ट ऑपरेशनल तैनाती पर था और जल्द ही बेस पोर्ट पर लौटने वाला था. विस्फोट के कारणों की जांच के लिए एक बोर्ड ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है.

Also Read:

न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि घायल हुए 11 नाविकों का स्थानीय नौसैनिक अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इससे पहले आठ मई को INS विक्रमादित्य पर आग लगने की घटना सामने आई थी. ड्यूटी पर तैनात स्टाफ ने नाविकों के लिए जहाज पर रहने वाली जगह से धुआं निकलते हुए देखा. आग पर काबू पाने के लिए जहाज पर तैनात कर्मियों ने तुरंत कदम उठाए. उस समय आग से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ था और हादसे की जांच के आदेश दिए गए थे.

(इनपुट: ANI)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.