
Indian Army के चिनार कॉर्प्स का Instagram अकाउंट हफ्तेभर सस्पेंड रहने के बाद दोबारा किया गया एक्टिवेट
Instagram ने कश्मीर घाटी में भारतीय सेना (Indian Army) की रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण चिनार कोर्प्स (Chinar Corps) के इंस्टाग्राम अकाउंट को एक हफ्ते के बाद बहाल कर दिया है.

Instagram ने कश्मीर घाटी में भारतीय सेना (Indian Army) की रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण चिनार कोर्प्स (Chinar Corps) के इंस्टाग्राम अकाउंट को एक हफ्ते के बाद बहाल कर दिया है. सेना के अधिकारियों ने बताया कि हफ्तेभर से भी ज्यादा समय से सस्पेंड चिनार कॉर्प्स के इंस्टाग्राम एकाउंस को फिर से एक्टिवेट कर दिया गया है, हालांकि फेसबुक अकाउंट को लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. बताते चलें कि चिनार कोर्प्स (Chinar Corps) के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को 28 जनवरी को सस्पेंड कर दिया गया था.
Also Read:
सेना के अनुसार Facebook और Instagram का ये पेज सीमा पार से फैलाये जा रहे झूठ और दुष्प्रचार को नकारने और लोगों को कश्मीर घाटी की वास्तविक स्थिति से अवगत कराने के लिए बनाए गए थे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले को फेसबुक में संबंधित अधिकारियों के साथ उठाया गया था, लेकिन अभी तक उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स नियमों की अवहेलना पाए जाने पर अकाउंट या पेज को ब्लॉकर कर देते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें