
International Flights Suspension: अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 28 फरवरी तक जारी रहेगी रोक, DGCA ने जारी किए निर्देश
International Flights Suspension: कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच कमर्शियल पैसेंजर उड़ानों के निलंबन को कुछ और दिनों के लिए बढ़ा दिया है.

International Flights Suspension: कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच कमर्शियल पैसेंजर उड़ानों के निलंबन को कुछ और दिनों के लिए बढ़ा दिया है. भारत सरकार ने बुधवार को इंटरनेशनल कमर्शियल उड़ानों के निलंबन को 28 फरवरी तक बढ़ा दिया है. इससे पहले, केंद्र ने 31 जनवरी तक देश से आने-जाने वाली इंटरनेशनल उड़ानों को स्थगित करने का आदेश दिया था. DGCA ने अपने आदेश में साफ किया है कि फ्लाइट्स के निलंबन का असर कार्गो और डीजीसीए की मंजूरी वाली फ्लाइट्स पर नहीं पड़ेगा.
Also Read:
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत आने-जाने वाली सभी इंटरनेशनल उड़ानें कोविड-19 महामारी के चलते 23 मार्च 2020 से ही बंद हैं. हालांकि जुलाई 2020 से करीब 28 देशों के साथ हुए एयर बबल समझौते के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें संचालित हो रही हैं.
“The authority has decided to extend the suspension of Scheduled International commercial passenger services to/from India till 2359 hrs IST of 28th February 2022,” reads an official letter of Civil Aviation pic.twitter.com/QctWuxtmvs
— ANI (@ANI) January 19, 2022
देश में कोरोना की स्थिति
मंगलवार को कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट के बाद बुधवार को एक बार फिर कोविड-19 संक्रमण के मामलों में उछाल देखने को मिला है. बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों (मंगलवार सुबह 8 बजे से लेकर बुधवार सुबह 8 बजे तक) 2 लाख 82 हजार 970 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह मंगलवार को आए नए केस से 44 हजार 952 ज्यादा है. कल कोरोना वायरस के 2,38,018 मामले आए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 1 लाख 88 हजार 157 लोग संक्रमण मुक्त होने में कामयाब रहे हैं, तो वहीं इस अवधि में 441 लोगों की मौत हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें