Top Recommended Stories

International Flights Update: 15 मार्च से नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर से शुरू होने की संभावना : सरकारी सूत्र

International Flights Update: कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद नियमित रूप से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर से शुरू होने की संभावना है. सरकारी सूत्रों ने सोमवार को बताया कि नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 15 मार्च से फिर से शुरू हो सकती हैं.

Published: February 21, 2022 10:17 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Air India
Air India

International Flights Update: कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद नियमित रूप से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर से शुरू होने की संभावना है. सरकारी सूत्रों ने सोमवार को बताया कि नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 15 मार्च से फिर से शुरू हो सकती हैं. इसके लिए भारतीय हवाई अड्डों पर प्रभावी मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में लगातार गिरावट को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के परामर्श के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करने के निर्णय पर लगभग पहुंच चुका है.

Also Read:

हालांकि, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. इस संबंध में एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 15 मार्च से फिर से शुरू होने की संभावना है. अंतरराष्ट्रीय आगमन के लिए 14 फरवरी से प्रभावी दिशानिर्देशों का पालन इन उड़ानों के यात्रियों के लिए हवाई अड्डों पर किया जाएगा.’

भारत में निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर 28 फरवरी तक प्रतिबंध लागू है. देश में ऐसी उड़ानें 23 मार्च, 2020 से कोविड-19 महामारी के कारण निलंबित हैं. ‘एयर बबल’ व्यवस्था के तहत जुलाई 2020 से भारत और लगभग 40 देशों के बीच विशेष यात्री उड़ानें संचालित हो रही हैं.

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 21, 2022 10:17 PM IST