Top Recommended Stories

यात्रीगण कृपया ध्यान दें... इन ट्रेनों में बढ़ाए जाएंगे एक्स्ट्रा कोच, यहां देखें गाड़ी संख्या और अन्य डिटेल्स

IRCTC Indian Railway: भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा कहा गया है कि कुछ रूटों पर चल रही कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच अस्थाई तौर पर जोड़े जाएंगे. इससे बर्थ की संख्या बढ़ेगी और यात्रियों को यात्रा करने में सहूलियत होगी.

Updated: April 29, 2022 12:19 PM IST

By Avinash Rai

indian railway, RRB Group D Admit Card 2022, RRB Group D Admit Card, RRC RRB Group D Admit Card 2022, rrbcdg.gov.in, RRB Group D Admit Card, RRB Group D Exams 2022, Railway Recruitment Board, Recruitment 2022, RRB, RRB Group D Exam 2022, rrbcdg.gov.in, RRC RRB Group D Admit Card, RRC RRB Group D Admit Card 2022, rrb admit card, rrb railway group d exam date,
RRB NTPC Level 5 Result Declared.

IRCTC Indian Railway Added More Coaches in These Trains: भारतीय रेलवे द्वारा रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर बड़ा फैसला लिया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) द्वारा चार जोड़ी ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न श्रेणी में अस्थाई कोच (Railway Coach) बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. यह ट्रेने खासकर गुजरात, महाराष्ट्र , हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा के बीच संचालित होती है.

Also Read:

उपलब्ध होंगी ज्यादा बर्थ

इन रूटों पर चलने वाली ट्रेनों में अस्थाई कोचों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जाएगी. इससे प्रमुख शहरों का आवागमन करने के लिए यात्रियों के पास ज्यादा बर्थ की सुविधा उपलब्ध रहेगी. वहीं यात्रियों के लिए यात्रा करना सुगम हो जाएगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता शशि किरण के मुताबिक रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 4 जोड़ी रेलसेवाओं के कोचों में अस्थाई कोच की बढ़ोत्तरी की जा रही है.

इन ट्रेनों में होगा बदलाव

ट्रेन संख्या- 12957/58- अहमदाबाद-नई दिल्ली-अहमदाबाद- ( Ahmedabad to Delhi Coaches) इसमें 1 थर्ड एसी कोस (Third AC Coaches) की अस्थाई बढ़ोतरी की जाएगी जो कि 28 अप्रैल से 30 मई के बीच जारी रहेगी.

ट्रेन संख्या- 09037/38- बांद्रा टर्मिनस-बाडमेर-बांद्रा टर्मिनस- (Bandra to Badmer Coaches) इसमें 1 थर्ड एसी कोच अस्थाई रूप से बढ़ाई जाएगी. जो कि 29 अप्रैल से 13 मई तक प्रभावी रहेगी.

ट्रेन संख्या- 09039/40- बांद्रा टर्मिनस-अजमेर-बांद्रा टर्मिनस- (Bandra to Ajmer Coaches) 1 थर्ड एसी कोच बढ़ाई जाएगी. जो कि 4 मई से 11 मई के बीच प्रभावी रहेगी.

ट्रेन संख्या- 19717/18- साबरमती-दौलतपुर चौक- साबरमती एक्सप्रेस (Sabarmati to Daulatpur Coaches)- इसमें 1 द्वितीय शयनयान (Second Sitting Coaches) कोच अस्थाई तौर पर बढ़ाई जाएगी. जो कि 1 मई से 31 मई के बीच प्रभावी रहेगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 29, 2022 12:17 PM IST

Updated Date: April 29, 2022 12:19 PM IST