Top Recommended Stories

Indian Railways: लखनऊ-दिल्ली के रेल यात्रियों को खुशी से झूम उठने की खबर, दौड़ेगी एसी डबल डेकर ट्रेन | जानिए सबकुछ

दरअसल पिछले तीन साल से ग्रीन सिग्नल का इंतजार कर रहे रेलवे को लखनऊ दिल्ली रूट पर एसी डबल डेटकर ट्रेन चलाने की मंजूरी मिल गई है. सबकुछ ठीक रहा तो ट्रेन दस मई से ट्रैक पर दौड़ने लगेगी.

Updated: April 28, 2022 1:23 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Ikramuddin Saifi

IRCTC/Indian Railways
टिकट कैंसिल होने पर 35 रुपए अधिक काटे

अगर आप लखनऊ से दिल्ली तक ट्रेन यात्रा करते हैं तो आज आपके लिए खुशी से झूम उठने की खबर है. भारतीय रेलवे इस रूट पर डबल डेकर ट्रेन चलाने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले तीन सालों से ग्रीन सिग्नल का इंतजार कर रहे रेलवे को लखनऊ और आनंद विहार टर्मिनल तक डबल डेकर ट्रेन चलाने की मंजूरी मिल गई है. सबकुछ तय समय पर हुआ तो अगले महीने दस मई से एसी डबल डेकर ट्रेन इस रूट पर दौड़ने लगेगी.

Also Read:

सप्ताह में छह दिन चलेगी ट्रेन

रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में एसी डबल डेकर ट्रेन को सप्ताह में छह दिन चलाने का आदेश भी जारी कर दिया है. अब जल्द से जल्द सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम डबल डेकर के रिजर्वेशन शुरू करने के निर्देश जारी करेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेन नंबर 12583 दस मई से सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को संचालित होगी. ट्रेन लखनऊ जंक्शन से सुबह 4 बजकर 44 मिनट पर रवाना होगी और मुरादाबाद, गाजियाबाद होती हुए दिल्ली आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

चार दिन आनंद फिर से चलेगी ट्रेन

इसी तरह ट्रेन संख्या 12584 आनंदर विहार से मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर रवाना होगी. ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली होते हुए रात साढ़े दस बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी. ट्रेन में कुल 10 बोगियां होंगी. मालूम हो कि डबल टेकर ट्रेन के एक कोच की लागत करीब 2.86 करोड़ रुपये आई है और ट्रेन का रैक चालीस करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुआ है.

अयोध्या और गोरखपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे ने बताया कि बाद में अयोध्या और गोरखपुर के बीच दैनिक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन भी किया जाएगा. इस बीच रेलवे ने एक ट्रेन का नाम भी बदला है. बताया गया कि बाड़मेर-दिल्ली-बाड़मेर सुपर फास्ट एक्सप्रेस मलानी एक्सप्रेस के नाम से चलेगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.