Top Recommended Stories

Railway Update: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने 177 ट्रेनों को किया रद्द, कुछ के बदले रूट, देखें लिस्ट

भारतीय रेलवे द्वारा आज भी कई ट्रेनों को रद्द और रिशेड्यूल किया गया है तथा कुछ के मार्ग में बदलाव किया गया है. इसमें एक्सप्रेस, पैसेंजर और मेल ट्रेनें भी शामिल हैं.

Updated: June 30, 2022 10:17 AM IST

By Avinash Rai

How to Link Aadhaar with IRCTC Account

Train Cancelled List of 30 June 2022: अगर आप भारतीय रेलवे (Indian Railways) से सफर करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए हैं. दरअसल प्रतिदिन हजारों लोग भारतीय रेलवे के माध्यम से सफर करते हैं. ऐसे में जब ट्रेनों को कैंसल (Cancel Train List) या रिशेड्यूल (Reschedule Train List) किया जाता है तो हजारों लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अगर आप भी ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं और आपकी ट्रेनें रद्द हैं या रिशेड्यूल इस बाबत आपको जानकारी होनी चाहिए.

Also Read:

आज भी रद्द हैं कई ट्रेनें

भारतीय रेलवे द्वारा आज भी कई ट्रेनों को रद्द और रिशेड्यूल किया गया है तथा कुछ के मार्ग में बदलाव किया गया है. इसमें एक्सप्रेस, पैसेंजर और मेल ट्रेनें भी शामिल हैं. बता दें कि आज ट्रेनों को कैंसल करने के पीछे कई कारण हैं. दरअसल हजारों ट्रेनें प्रतिदिन पटरियों से होकर गुजरती हैं ऐसे में इन मार्गों पर मरम्मत के कारण कई बार ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है. वहीं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भी कई बार ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है. बता दें कि खराब मौसम के कारण भी ट्रेने के मार्गों, समय में बदलाव होता है या फिर उन्हें कई बार रद्द भी करना पड़ता है.

आज कुल 177 ट्रेनें कैंसिल, 14 ट्रेन रिशेड्यूल

30 जून 2022 को रेलवे द्वारा कुल 177 ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं आज 14 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है. साथ ही 19 ट्रेनों को मार्ग में बदलाव किया जा रहा है. ऐसे में आप भी अगर ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो आपको भी घर से निकलने से पहले कैंसल, रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट देखनी चाहिए.

कैसे देखें लिस्ट

– कैंसल, रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए लोगों को अधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर विजिट करना होगा.
– इसके बाद Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन को चुनें.
– यहां रद्द, रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें.
– यहां आपको लिस्ट खुलेगी. इसे चेक करें और इसके बाद ही घर से निकलें.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.