Top Recommended Stories

Online Ticket बुक करने की है योजना तो काम की है यह खबर! आज रात ढाई घंटे बाधित रहेगी IRCTC की सेवा, जानें टाइमिंग

IRCTC वेबसाइट के जरिए लोग मंगलवार, 26 अप्रैल की रात 11:45 बजे से करीब ढाई घंटे यानी बुधवार, 27 अप्रैल की सुबह 2.15 बजे तक ऑनलाइन टिकट बुक (Indian Railways Online Ticket Booking) नहीं कर पाएंगे.

Published: April 26, 2022 7:37 PM IST

By Parinay Kumar

IRCTC Train Ticket
IRCTC Train Ticket

IRCTC Latest Update: अगर आप भारतीय रेलवे के माध्यम से अपनी यात्रा के लिए ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत उपयोगी है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने तकनीकी सुधार के लिए आज रात (26 अप्रैल 2022) लगभग ढाई घंटे के लिए यात्री आरक्षण प्रणाली (Passenger Reservation System) को अस्थायी रूप से स्थगित करने की घोषणा की है. भारतीय रेलवे की तरफ से जारी अपडेट के अनुसार, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) के जरिए लोग मंगलवार, 26 अप्रैल की रात 11:45 बजे से करीब ढाई घंटे यानी बुधवार, 27 अप्रैल की सुबह 2.15 बजे तक ऑनलाइन टिकट बुक (Indian Railways Online Ticket Booking) नहीं कर पाएंगे.

Also Read:

तकनीकी कारणों से भारतीय रेलवे (Indian Railways Latest News) द्वारा संचालित कम्प्यूटरीकृत यात्री आरक्षण प्रणाली (Computerized Passenger Reservation System) बंद रहेगी. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए करीब ढाई घंटे तक बुकिंग बंद रहेगी.

इस दौरान आरक्षण (Reservation), रद्दीकरण (Cancellation) आरक्षण चार्ट बनाने और पूछताछ काउंटर सेवा सहित PRS से जुड़ी अन्य सेवाएं भी बाधित रहेंगी. ट्रेन और पार्सल से जुड़ी कोई जानकारी भी नहीं मिल पाएगी. आईवीआरएस/टच स्क्रीन, कॉल सेंटर (टेलीफोन नंबर-139) के जरिए भी किसी भी तरह की ट्रेनों से संबंधित जानकारी नहीं मिलेगी.

इस दौरान यात्री आरक्षण प्रणाली के माध्यम से, यात्री कम्प्यूटरीकृत अनारक्षित टिकट प्रणाली केंद्रों से सामान्य या अनारक्षित टिकट खरीद सकते हैं. इसके अलावा स्टेशनों पर लगे ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन से भी ट्रेन टिकट की बुकिंग की जा सकती है. ऐसे में जब भारतीय रेलवे द्वारा संचालित कम्प्यूटरीकृत यात्री आरक्षण प्रणाली को सुधार या अन्य कार्यों के लिए बंद रखा जाता है, तो लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसलिए रेलवे यह काम ऐसे समय में करता है जब लोगों को कम परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 26, 2022 7:37 PM IST