
Israel Embassy Blast in Delhi: इज़रायल एम्बेसी के पास हुए धमाके से ईरान का कनेक्शन! दिल्ली पुलिस को मिले पत्र में लिखा- 'ये धमाका ट्रेलर है'
इज़रायली एम्बेसी के पास हुए धमाके की जांच के दौरान दिल्ली पुलिस को एक धमकी भरा पत्र मिला है.

Israel Embassy Blast in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुए बम धमाके की गहनता से जांच की जा रही है. आईबी (IB), एनआईए (NIA) भी इस मामले की जांच कर रही हैं. वहीं, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को मौके से एक ऐसा पत्र मिला है, जिसमें धमाके को बस एक ट्रेलर बताया गया है. इस पत्र में ईरान (Iran Connection with Israel Embassy Blast) का ज़िक्र है. इसमें लिखा है कि ये धमाका बस एक ट्रेलर है. खत में ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी और ईरान के वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फाखरीजादे का उल्लेख ‘शहीद’ के रूप में किया गया है. बीते साल इन दोनों की ही हत्या कर दी गई थी.
न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस की खबर के अनुसार, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल को एक सीसीटीवी (CCTV) फुटेज मिला है, जिसमें दो लोगों को कार से बाहर निकलकर दूतावास (Israel Embassy) की ओर आगे बढ़ते देखा जा रहा है. इजरायल से जांचकर्ताओं की एक टीम शनिवार यथाशीघ्र दिल्ली पहुंच सकते हैं, जिनके द्वारा इस ब्लास्ट के संदर्भ में भारतीय एजेंसियों की सहायता की जाएगी. इस घटना में दिल्ली के लुटियंस हाई सिक्योरिटी जोन में कुछ कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं.
ये भी बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी से इन दो लोगों को दूतावास के पास छोड़ा गया था, उसके चालक का पता लगा लिया गया है और इन दो संदिग्धों के स्कैच बनाए जा रहे हैं. ब्लास्ट में इनकी संलिप्तता को सुनिश्चित करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. मौके से एक खत भी बरामद हुआ है, जिसमें लिखा हुआ है कि यह धमाका बस एक ‘ट्रेलर’ है. सूत्रों ने बताया कि खत में ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी और ईरान के वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फाखरीजादे का उल्लेख ‘शहीद’ के रूप में किया गया है. बीते साल इन दोनों की ही हत्या कर दी गई है.
Also Read:
- 'घर से काम कर लाखों कमाएं' की फर्जी योजना बनाई, ठगों ने एक ही दिन में कमाए लाखों रुपए, 2 अरेस्ट
- राहुल गांधी से मिले दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारी, नोटिस कराया रिसीव; पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने पुलिस से कही ये बात
- राहुल गांधी के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, भड़की कांग्रेस; अशोक गहलोत बोले- 'इनकी हिम्मत कैसे हो गई कि यहां तक पहुंच गए'
शुक्रवार को यह धमाका विजय चौक से 1.4 किलोमीटर की दूरी पर हुआ, जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath kovind), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सहित सरकार के अन्य वरिष्ठ सदस्य बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए इकट्ठे हुए थे. राजधानी में एयरपोर्ट सहित और कई महत्वपूर्ण स्थानों पर चौकसी बढ़ा दी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें