Top Recommended Stories

Israel Embassy Blast in Delhi: जहां धमाका हुआ, वहां से कुछ ही दूरी पर थे PM मोदी, पुलिस ने कहा- दहशत...

राजधानी दिल्ली के इजरायली दूतावास के पास ब्लास्ट हुआ है. इस जगह से कुछ ही दूरी पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, रक्षा मंत्री एक कार्यक्रम में अभी भी मौजूद हैं.

Updated: January 29, 2021 6:54 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

Israel Embassy Blast in Delhi: जहां धमाका हुआ, वहां से कुछ ही दूरी पर थे PM मोदी, पुलिस ने कहा- दहशत...

Israel Embassy Blast in Delhi: राजधानी दिल्ली के इजरायली दूतावास (Israel Embassy) के पास ब्लास्ट हुआ है. ब्लास्ट बेहद तेज़ आवाज के साथ हुआ. बताया जा रहा है कि धमाके की आवज़ इतनी तेज़ था कि कई कारों के शीशे टूट गए. इससे हड़कंप मच गया. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) का धमाके को लेकर बयान भी आ गया है. कहा जा रहा है कि धमाका दशहत फैलाने की साजिश के मकसद से किया गया है. एनआईए और आईबी की टीम भी मौके पर पहुँच गई है.

Also Read:

विजय चौक पर मौजूद थे पीएम मोदी
ये धमाका दिल्ली में स्थित इजरायली दूतावास के पास स्थित हाई प्रोफाइल रोड अब्दुल कलाम रोड (Abdul Kalam Road) पर हुआ. जिस जगह पर धमाका हुआ, उससे विजय चौक की दूसरी बमुश्किल डेढ़ किलोमीटर है. इसी जगह पर आज रिपब्लिक डे का औपचारिक समापन समारोह ‘बीटिंग रीट्रीट’ चल रहा था. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अभी भी इस समारोह में मौजूद थे. पीएम मोदी के साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind), रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) भी मौजूद थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्लास्ट छोटा था. हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. मौके पर पहुंचे फायर ऑफिसर प्रेम लाल ने बताया, “हमें विस्फोट के बारे में शाम करीब 5:45 बजे फोन आया जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे. मौके पर दिल्ली पुलिस के साथ ही फोरेंसिक टीम भी पहुँच गई है. घटना की जांच की जा रही है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 29, 2021 6:51 PM IST

Updated Date: January 29, 2021 6:54 PM IST