Top Recommended Stories

IT मंत्री बोले, सरकार सख्त सोशल मीडिया मानदंड लागू करने को तैयार, तय की जाएगी जवाबदेही

Strict Social Media Norms: केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव (IT Minister Ashwini Vaishnav) ने शुक्रवार को कहा कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार सख्त सोशल मीडिया मानदंड (strict social media norms) लागू करने को तैयार है.

Updated: February 5, 2022 8:45 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Nitesh Srivastava

IT मंत्री बोले, सरकार सख्त सोशल मीडिया मानदंड लागू करने को तैयार, तय की जाएगी जवाबदेही

Strict Social Media Norms: केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव (IT Minister Ashwini Vaishnav) ने शुक्रवार को कहा कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार सख्त सोशल मीडिया मानदंड (strict social media norms) लागू करने को तैयार है और देश में संचालित सभी माइक्रो-ब्लॉगिंग साइटों को जवाबदेह ठहराया जाना जरूरी है. सोशल मीडिया के कड़े नियमों (strict social media norms) के लिए राज्यसभा सदस्यों की सहमति की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार इस मुद्दे को उठाने के लिए तैयार है.

Also Read:

प्रश्नकाल के दौरान माकपा नेता झरना दास बैद्य के एक सवाल पर जवाब देते हुए, मंत्री ने कहा, “यदि उच्च सदन की सहमति है, तो हम ट्विटर और फेसबुक जैसी माइक्रो-ब्लॉगिंग साइटों के लिए और भी सख्त सोशल मीडिया नियम पेश करने के इच्छुक हैं” बैद्य ने सवाल पूछा था कि क्या सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए कोई नियम या दिशानिर्देश तैयार किए हैं,

इस पर वैष्णव ने बैद्य के सवाल का जवाब देते हुए कहा, “इस बिंदु पर, हम संविधान के ढांचे के भीतर काम कर रहे हैं. लेकिन हां, आगे जाकर हमें सोशल मीडिया को और अधिक जवाबदेह बनाने की जरूरत है.”‘बुल्ली बाई’ और ‘सुल्ली डील्स’ ऐप के निमार्ता के खिलाफ की गई कार्रवाई पर, मंत्री ने कहा, “अगर सदन में आम सहमति होती है, तो हम और भी सख्त सोशल मीडिया नियम पेश करने को तैयार हैं.”

वैष्णव ने सदन को यह भी बताया कि नए आईटी नियमों के अनुसार पांच महत्वपूर्ण सोशल मीडिया मध्यस्थ हैं और उन सभी को अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करने के लिए बाध्य किया गया है. उन्होंने राज्यसभा को यह भी बताया कि ट्विटर ने आईटी नियम, 2021 के अनुसार भारत में रहने वाले एक मुख्य अनुपालन अधिकारी, नोडल संपर्क व्यक्ति और निवासी शिकायत अधिकारी को नियुक्त किया है.

बुल्ली बाई ऐप के खिलाफ और खासकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए की गई कार्रवाई पर वैष्णव ने कहा कि केंद्र सरकार के लिए महिलाओं की सुरक्षा महत्वपूर्ण है, उन्होंने बताया कि मामला सामने आते ही बुल्ली बाई मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 5, 2022 8:44 AM IST

Updated Date: February 5, 2022 8:45 AM IST