
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
आयकर विभाग के अधिकरियों ने तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी से जुड़े परिसरों पर शुक्रवार को छापेमारी की. समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि करूर जिले में तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी के भाई अशोक के परिसरों की तलाशी लेने आए आईटी अधिकारियों से डीएमके कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई. सूत्रों ने मामले की विस्तृत जानकारी दिए बगैर बताया कि मंत्री से कथित तौर पर जुड़े व्यक्तियों के परिसरों पर करूर और कोयम्बटूर सहित कई शहरों में छापे मारे जा रहे हैं.ऐसा बताया जा रहा है कि आयकर विभाग के अधिकारी मंत्री के निकट संबंधियों और कुछ ठेकेदारों के घरों पर छापे मार रहे हैं.करूर से द्रविड़ मुनेत्र कषगम के वरिष्ठ नेता बालाजी के पास आबकारी विभाग का प्रभार भी है.
#WATCH | Clash breaks out between DMK workers and IT officials, who came to search the premises of Tamil Nadu Minister Senthil Balaji’s brother Ashok, in Karur district. pic.twitter.com/D07qHz86c3
— ANI (@ANI) May 26, 2023
मिली जानकारी के अनुसार, मंत्री सेंथिल बालाजी के साथ कथित संबंध रखने वाले विभिन्न सरकारी ठेकेदारों के आवासों और कार्यालयों में लगभग 40 स्थानों पर तमिलनाडु भर में आयकर विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह छापा मारा. चेन्नई, करूर और अन्य जगहों पर छापेमारी चल रही है.
#WATCH | IT raids across Tamil Nadu in around 40 locations at various Government contractors’ residences and offices who have alleged connection with Minister Senthil Balaji. Raids are currently underway in Chennai, Karur and other places. More details awaited: Sources
(Visuals… pic.twitter.com/vSM3gYYxiQ — ANI (@ANI) May 26, 2023
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें