Top Recommended Stories

जल जीवन मिशन: देश के 50 फीसदी ग्रामीण घरों में पहुंचा नल का जल, यहां यूपी से आगे निकल गया बिहार , जानिए अपने राज्य की स्थिति

जल जीवन मिशन के तहत देश की 50 फीसदी ग्रामीण आबादी तक नल द्वारा जल पहुंच गया है. मगर अभी भी कई राज्यों की स्थिति संतोषजनक नहीं है, जहां एक ओर बिहार ने चौंकाया है वहीं यूपी का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है. आईए देखते हैं ज़ी संवाददाता अभिषेक सांख्यान की ये रिपोर्ट.

Updated: May 31, 2022 1:58 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Vikas Jangra

जल जीवन मिशन: देश के 50 फीसदी ग्रामीण घरों में पहुंचा नल का जल, यहां यूपी से आगे निकल गया बिहार , जानिए अपने राज्य की स्थिति

जल जीवन मिशन के तहत देश की 50 फीसदी ग्रामीण आबादी तक नल द्वारा जल पहुंच गया है. मगर अभी भी कई राज्यों की स्थिति संतोषजनक नहीं है, जहां एक ओर बिहार ने चौंकाया है वहीं यूपी का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है. आईए देखते है इस भागीरथ प्रयास में आपका राज्य ने कैसा प्रदर्शन किया ?

Also Read:

50 फीसदी ग्रामीण घरों में पहुंचा नल जल

15 अगस्त 2019 को लाल किले से पीएम नरेन्द्र मोदी ने जल जीवन मिशन की शुरुआत की घोषणा की थी. जिसके तहत हर ग्रामीण घर को नल द्वारा पीने का साफ जल प्रदान किया जाना था. इस योजना के शुरुआत के वक्त केवल 17 प्रतिशत आबादी यानि 3.23 करोड़ घरों में ही नल द्वारा जल पहुंच रहा था. आज 1018 दिन के बाद देश के 9.6 करोड़ ग्रामीण घरों यानी 50 फीसदी आबादी तक नलजल पहुंच गया है.इस योजना की मदद से 33 फीसदी और ग्रामीण घरों में पानी पहुंच गया है.

तारीख  घरों में नल जल प्रतिशत
15 अगस्त,2019 3.23 करोड़ 16.92
28 मई, 2022 9.59 करोड 50.15
कुल नए कनेक्शन 6.35 करोड़ 33.23
*Source: Jal Shakti Ministry May 28, 2022 

नल जल और बेटियों की पढ़ाई

मंत्रालय ने ये भी बताया कि ग्रामीम अचंलों में घरेलू जरूरतों के लिए पानी की व्यवस्था का बोझ ज्यादातर महिलाओं और युवा लड़कियों पर पड़ता है. और यह देखा गया कि गर्मियों में पानी की बढ़ती जरुरत के कारण इस समय बेटियों की स्कूल में उपस्थिति काफी कम हो जाती थी. मंत्रालय ने इस मामले में जल जीवन मिशन के बाद काफी सुधार होने का दावा किया गया है. अब देश के 1,51,171 गांव “हर घर जल” बन गए हैं.

शत प्रतिशत ग्रामीण घरों में जल

इस योजना के बाद देश के 6 राज्य और केन्द्र शाषित प्रदेशों के गांव के हर घर जल पहुंच गया है. इनमें गोआ, तेलंगाना,अंडमान निकोबार , पुडुचेरी, दादरा नगर हवेली दमन और दीव और हरियाणा शामिल हैं. वहीं पंजाब (99 %), गुजरात (95.56%), हिमाचल प्रदेश (92.35%) और बिहार(92.72%) भी इस योजना से 100 प्रतिशत ‘हर घर जल’राज्य बनने की ओर अग्रसर हैं.

राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश  घरों में नल जल (%) 
पंजाब 99%
गुजरात 95.56%
हिमाचल प्रदेश 92.35%
बिहार 92.72%

इन राज्यों में 4 मे से सिर्फ एक ग्रामीण घर में नल जल

इस योजना से कई राज्यों ने जहां शत प्रतिशत ग्रामीण घरों में जल पहुंचाया. वहीं कुछ राज्य है जहां पर 25 फीसदी ग्रामीण आबादी तक अभी नल जल की सुविधा उपलब्ध नही है. इन राज्यो में उत्तर प्रदेश (13.74 %) सबसे खराब है. वहीं झारखंड(20 %), छत्तीसगढ़(23.24%) और राजस्थान(24.56) की प्रगति भी संतोषजनक नहीं कही जा सकती.

राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश  घरों में नल जल   प्रतिशत 
राजस्थान 1.05 करोड़ 24.56
छत्तीसगढ़ 49 लाख 23.24
झारखंड 59 लाख 20
उत्तर प्रदेश 2.64 करोड़ 13.74
*Source: Jal Jeevan Mission on May 28, 2022 

दक्षिण भारत के राज्य अभी पीछे

स्वास्थ्य के साथ कई अन्य मानव विकास के मानकों पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले दक्षिण भारत के राज्यों में ग्रामीण घरों में जल की आपूर्ति की स्थिति कमोबेश खराब रही है. इस योजना की मदद से तेलंगाना ने शतप्रतिशत ग्रामीण घरों को नल जल द्वारा जोड़ दिया. वहीं बाकी दक्षिण भारत के राज्य आंध्र प्रदेश (58.29 %), कर्नाटक, (50.90 %) , तमिलनाडू (43.98 %), केरल (40.95 %)में ही अब तक नल जल पहुंच पाया है.

राज्य/केन्द्र शाषित प्रदेश  ग्रामीण घरों में नल जल (करोड़ घर) प्रतिशत 
तेलंगाना 54.06 लाख 100%
आंध्र प्रदेश 55.68 लाख 58.29%
कर्नाटक 49.83 लाख 50.90%
तमिलनाडू 55.81 लाख 43.98%
केरल 28.94 लाख 40.95%
*Source: Jal Jeevan Mission on May 28, 2022 

विपक्ष शासित ये राज्य नहीं ले पाए योजना का लाभ, यूपी भी रहा पीछे

इस योजना के लाभ लेकर गावों के हर घर जल पहुंचाने के इस महत्वाकांक्षी योजना में सबसे फिसड्डी रहे 5 राज्यों में उत्तर प्रदेश(11.78%),राजस्थान (13.45%), झारखंड (14.17 %), छतीगसढ़ (16.66%) और केरल (17.41%) का नाम आता है. इस सूची के तीन राज्यों में कांग्रेस समर्थित या कांग्रेस की सरकारें हैं. केन्द्र की कई कल्याणकारी योजनाओं के लाभ लेने में जहां उत्तर प्रदेश आगे रहता था वहां यूपी का इस सूची में सबसे नीचे होना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी अखर रहा होगा.

राज्य  ग्रामीण घर   ग्रामीण घर (% में )  
उत्तर प्रदेश 31.14 लाख 11.78
राजस्थान 14.23 लाख 13.45
झारखंड 39 लाख 14.17
छत्तीसगढ़ 8.09 लाख 16.66
केरल 12.30 लाख 17.41
*Source: Jal Jeevan Mission on May 28, 2022

योजना का लाभ उठाने में बिहार रहा अव्वल

वहीं अगर घरों की संख्या की बात करें तो इस योजना के तहत अब तक कुल 6.35 करोड़ ग्रामीण घरों तक नल जल पहुंचाया गया. इसमें योजना का लाभ लेने में पहले नम्बर पर बिहार रहा है जहां 1.5 करोड़ घरों तक जल पहुंचा. इसके बाद सूची में दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र (55 लाख) आता है. वहीं प बंगाल (39 लाख), उड़ीसा (38.9) लाख,तेलंगाना(38.3 लाख),मध्य प्रदेश (36.4) लाख, तमिलनाडू(34 लाख) उत्तरप्रदेश (31.1 लाख), कर्नाटक (25.32 लाख) और आंध्र प्रदेश(25 लाख) उन राज्यों में शामिल हैं जहां पर 25 लाख से ज्यादा ग्रामीण घरों में इस योजना की मदद से नल द्वारा जल पहुंचाया गया.

राज्य  ग्रामीण घर  
बिहार 1.56 करोड
महाराष्ट्र 55 लाख
प बंगाल 39.3 लाख
उड़ीसा 38.9 लाख
तेलंगाना 38.3 लाख
मध्यप्रदेश 36.4 लाख
तमिलनाडू 34 लाख
उत्तर प्रदेश 31.1 लाख
कर्नाटक 25.32 लाख
आंध्र प्रदेश 24.9 लाख
*Source: Jal Jeevan Mission on May 28, 2022

(इनपुट- अभिषेक सांख्यान)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें