Top Recommended Stories

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में बाहरी मजदूरों पर हमला करने वाले 2 आतंकियों का सफाया, सुरक्षाबलों ने की कार्रवाई

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मजदूरों पर हुए आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है.

Published: April 28, 2022 9:39 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

J&K Govt Terminates Five Govrnment Employees For Having Terror Links
Police said the victims have been identified as Shamshad and Faizan and their condition is stated to be stable.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हाल ही में बाहर से आए मजदूरों पर हुए आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है. पुलिस ने कहा कि पुलवामा के मित्रिगम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में पुलवामा पुलिस को मिली एक विशेष इनपुट पर, पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया था. पुलिस ने कहा, “तलाशी अभियान के दौरान, जैसे ही संयुक्त तलाशी दल छिपे हुए आतंकवादी की ओर बढ़े, उन्होंने तलाशी दल पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं. जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में सुरक्षा बल का एक जवान गोली लगने से घायल हो गया.”

Also Read:

सुरक्षा बल उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, मुठभेड़ स्थल के आसपास फंसे सभी नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए ऑपरेशन रोक दिया गया था. इसके अलावा, किसी भी अधिक क्षति से बचने के लिए सभी उचित सावधानी बरती गई थी.” पुलिस ने कहा कि नागरिकों को निकालने के बाद अभियान फिर से शुरू किया गया. अगले ऑपरेशन में दलीपोरा के एजाज हाफिज और धीरी मुरान के शाहिद अयूब और प्रतिबंधित आतंकी संगठन अल-बद्र से जुड़े दो स्थानीय आतंकवादियों को मार गिराया गया और उनके शव मुठभेड़ स्थल से बरामद किए गए.

पुलिस ने कहा, “पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मारे गए दोनों आतंकवादियों को आतंकवादी और पुलिस/सुरक्षा बलों और नागरिक अत्याचारों पर लगातार हमलों सहित आतंकवादी अपराधों में शामिल समूहों का हिस्सा थे. मारे गए दोनों आतंकवादी पुलवामा में बाहरी मजदूरों पर हालिया आतंकी हमलों में शामिल थे.” आतंकवादी एजाज अहमद हाफिज बाहरी मजदूरों अर्थात बनारसी दास के पुत्र सोनू शर्मा, पठानकोट (पंजाब) के निवासी, यद्दर पुलवामा में, यूपी के बिजनौर निवासी अब्दुल सलाम के पुत्र मोहम्मद अकरम, अरिहाल पुलवामा और सर्कुलर रोड गंगू, पुलवामा में बिहार के बांका निवासी प्रभास मंडल के पुत्र विश्वजीत कुमार पर गोलीबारी में शामिल था.”

“वह तहब पुलवामा निवासी हामिद वानी और अरिहाल पुलवामा में पंचायत हलका अरिहाल बी के सरपंच घ नबी कुमार नामक बैंक गार्ड पर गोलीबारी में भी शामिल था. इन आतंकवादी अपराधों के अलावा, आतंकवादी एजाज हाफिज ने शाहिद अयूब शेख की भर्ती में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, वह भी इस मुठभेड़ में ढेर हो गया.” “आतंकवादी शाहिद अयूब लजूरा पुलवामा में बिहार के रहने वाले दो बाहरी मजदूरों पातालश्वर कुमार और जोको चौधरी पर फायरिंग में शामिल था. आतंकवादी रैंक में शामिल होने से पहले, वह एक आतंकवादी सहयोगी के रूप में काम कर रहा था और कई अन्य आतंकवादी अपराधों में शामिल था.”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 28, 2022 9:39 PM IST