
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
श्रीनगर: पाकिस्तान ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. भारतीय सेना इसका मुहंतोड़ जवाब दे रही है. भारतीय सेना ने यह जानकारी दी.
Jammu and Kashmir: Pakistan violated the ceasefire in Shahpur & Kirni sectors in Poonch at 1630 hours, today.
— ANI (@ANI) February 4, 2020
सेना के एक बयान के अनुसार, पाकिस्तान ने अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और पुंछ के किरनी व शाहपुर में नियंत्रण रेखा पर छोटे हथियारों से फायरिंग की और मोर्टार दागे. बयान में कहा गया कि भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है. सोमवार रात को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान की फायरिंग से एक नागरिक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. रिपोर्टो के अनुसार, पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के करीब भारतीय रक्षा चौकियों और गांवों पर अंधाधुंध गोलाबारी की.
गोलाबारी में कुछ घर भी क्षतिग्रस्त
आवासीय क्षेत्रों में कुछ गोलों के गिरने से एक नागरिक की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए. गोलाबारी में कुछ घर भी क्षतिग्रस्त हो गए. दो फरवरी को पाकिस्तान ने तंगधार, गुरेज, बालाकोट व मेंधर सेक्टरों में कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसमें एक सैनिक घायल हो गया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें