Top Recommended Stories

Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 3 घुसपैठिए ढेर; 36 किलो ड्रग्स बरामद

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता लगी है. आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम देते हुए सुरक्षाबलों ने सांबा बॉर्डर पर तीन घुसपैठियों को मार गिराया गया है.

Updated: February 6, 2022 9:04 AM IST

By Nitesh Srivastava

Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 3 घुसपैठिए ढेर; 36 किलो ड्रग्स बरामद
प्रतीकात्मक तस्वीर

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता लगी है. आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम देते हुए सुरक्षाबलों ने सांबा बॉर्डर पर तीन घुसपैठियों को मार गिराया गया है. इन दहशतगर्दों के पास से 36 किलो ड्रग्स भी बरामद की गई है. अंतराराष्ट्रीय बाजार में इस ड्रग्स की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है. इससे पहले शनिवार को सुरक्षाबलों ने बारामूला में आतंकियों के ड्रग मॉड्यूल का भांडाफोड़ किया था. यहां भी शातिरों के पास से 18 करोड़ के मादक पदार्थ को जब्त किया गया था.

Also Read:

बीएसएफ के उपमहानिरीक्षक एस पी एस संधू ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल को देर रात ढाई बजे तस्करों की गतिविधि का पता चला. इसके बाद की गई गोलीबारी में पाकिस्तानी मादक पदार्थ तस्करों की मौत हो गई और उनके पास से नशीले पदार्थों के 36 पैकेट बरामद हुए. ऐसा संदेह है कि इन पैकेट में हेरोइन है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 6, 2022 8:56 AM IST

Updated Date: February 6, 2022 9:04 AM IST