Top Recommended Stories

VIDEO: कश्मीर में ज़मीन के नीचे ऐसे ठिकाना बनाते हैं आतंकी, भारतीय सेना ने बरामद किए चाइनीज़ हथियार

भारतीय सेना ने कश्मीर के शोपियां में एक ऐसी सुरंग नुमा गुफा खोज निकाली, जिसमें बड़े पैमाने पर हथियार मिले हैं.

Published: July 26, 2020 10:22 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

VIDEO: कश्मीर में ज़मीन के नीचे ऐसे ठिकाना बनाते हैं आतंकी, भारतीय सेना ने बरामद किए चाइनीज़ हथियार

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना आतंकियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. आज भारतीय सेना ने कश्मीर के शोपियां में एक ऐसी सुरंग नुमा गुफा खोज निकाली, जिसमें बड़े पैमाने पर हथियार मिले हैं. एके-47, ग्रेनेड, ग्रेनेड लॉन्चर सहित चाइनीज़ हथियार भी बरामद किए हैं. ये हथियार बोरियों और कपड़ों में छिपाकर रखे गए थे.

Also Read:

भारतीय सेना कश्मीर के शोपियां के डाचू में जॉइंट सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इसी दौरान एक जगह सेना को शक हुआ. गहनता से खोजबीन करने पर एक ढक्कन नुमा गेट मिल गया. भारतीय जवानों ने इस ढक्कन को हटाया तो नीच एक बड़ी सी गुफा नुमा सुरंग बनी मिली. इसे लकड़ी और टीन शेड डली थी, और ऊपर से मिट्टी थी, तबकी पता न चले कि नीचे क्या है.

भारतीय सेना के अनुसार, 4 बैरल ग्रेनेड लॉन्चर, ग्रेनेड, चाइनीज़ ग्रेनेड, एके 47 मैगजींस बरामद की गई हैं. बता दें कि भारतीय सेना लगातार सर्च कर रही है. इस दौरान कई आतंकियों को मारा जा चुका है. हालाँकि आज इस हथियारों के अड्डे से कोई आतंकियों नहीं मिला है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: July 26, 2020 10:22 PM IST