Top Recommended Stories

टीचर रजनी बाला की हत्या पर बोले मनोज सिन्हाः हत्यारों को ऐसा सबक सिखाएंगे कि कभी नहीं भूलेंगे

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हिंदू टीचर रजनी बाला की हत्या की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा है कि वे हत्यारों को ऐसा सबक सिखाएंगे कि कभी नहीं भूलेंगे.

Published: May 31, 2022 5:02 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Vikas Jangra

टीचर रजनी बाला की हत्या पर बोले मनोज सिन्हाः हत्यारों को ऐसा सबक सिखाएंगे कि कभी नहीं भूलेंगे

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को आतंकियों द्वारा टीचर की हत्या किए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि हमलावरों को ऐसा सबक सिखाया जाएगा, जो वे कभी नहीं भूल पाएंगे. मालूम हो कि कुलगाम में एक सरकारी स्कूल में घुसकर कुछ आंतिकयों ने एक टीचर की हत्या कर दी थी. सिन्हा ने हत्याकांड की निंदा की. बता दें कि रजनी बाला (36) सांबा जिले से ताल्लुक रखती थीं और कुलगाम के गोपालपोरा में तैनात थी. आतंकवादियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. मई के महीने में दूसरी बार गैर मुस्लिम सरकारी कर्मचारी का कत्ल किया गया है. वहीं, इस महीने कश्मीर में यह सातवीं लक्षित हत्या है.

Also Read:

सिन्हा ने ट्विटर पर कहा कि स्कूल शिक्षिका रजनी बाला पर आतंकी हमला सबसे निंदनीय कृत्य है. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. उन्होंने कहा कि इस हमले के लिए आतंकवादियों और उनके मददगारों को ऐसा सबक सिखाया जाएगा जो वे कभी नहीं भूल पाएंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने भी हमले की निंदा की. आज़ाद ने ट्वीट किया, “एक हफ्ते में कश्मीर में दो महिलाओं, अमरीन भट और रजनी बाला की लक्षित हत्या की दिल दहला देने वाली घटनाओं के बारे में जानकर मुझे दुख हुआ है. मैं रजनी बाला की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं.

उन्होंने कहा कि वे प्रशासन से बेगुनाह नागरिकों की जिदंगी की हिफाज़त के लिए कड़े कदम उठाने की गुजारिश करते हैं. इसके साथ ही आजाद ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. वहीं, माकपा नेता एम वाई तारिगामी ने शिक्षिका की हत्या को “दुखद” और “दुर्भाग्यपूर्ण” करार दिया. उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की हत्याओं की लंबी सूची में एक और मामला जुड़ गया है. ऐसा लगता है कि खूनखराबे का कोई अंत नहीं है. प्रशासन को इन कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर तैनात करना चाहिए और उन्हें सुरक्षित आवास मुहैया कराने चाहिएं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.