
Jammu-Kashmir: शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, एक नागरिक की भी मौत
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी ढेर हो गए.

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी ढेर हो गए, जबकि एक आम नागरिक की भी मौत हो गई. एक पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. प्रवक्ता के मुताबिक, शोपियां के अमशीपोरा गांव में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में मिली खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने बृहस्पतिवार रात वहां संयुक्त घेराबंदी की एवं तलाशी अभियान चलाया. प्रवक्ता ने बताया कि अभियान के दौरान कई घरों की घेराबंदी कर इलाके में छिपे आतंकियों का पता लगाने के लिए तलाशी शुरू की गई. अधिकारियों के अनुसार, संदिग्ध जगह के आसपास फंसे नागरिकों को सुरक्षित निकालने के दौरान पास के एक घर में छिपे दो आतंकियों ने बाहर आकर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी.
Also Read:
उन्होंने बताया कि आतंकियों की गोलीबारी में अमशीपोरा निवासी शकील अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें फौरन चिकित्सकीय मदद के लिए ले जाया गया, लेकिन वह बच नहीं पाए. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, सुरक्षाबलों ने आतंकियों की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया, जिससे वहां मुठभेड़ छिड़ गई. प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ में दोनों आतंकी मारे गए और उनकी लाशें बरामद कर ली गई हैं.
अधिकारियों के मुताबिक, मारे गए आतंकियों की पहचान मुजम्मिल अहमद मीर और शरीक अय्यूब के रूप में हुई है तथा दोनों क्रमश: शोपियां के छतरीपोरा और बोनपोरा के रहने वाले थे. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मारे गए दोनों आतंकी प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे और वे कई आतंकी वारदातों में शामिल थे. प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है, जिसमें एक एके-56 राइफल, एक चीनी पिस्तौल और 26 राउंड गोलियां आदि शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें