
Janta Ka Mood: गढ़वाल के गढ़ में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी; हरीश रावत मुख्यमंत्री के तौर पर पहली पसंद
Zee News-DesignBoxed का ओपिनियन पोल 'जनता का मूड' (Janta Ka Mood) के तहत उत्तराखंड की 70 सीटों के लिए 40 हजार लोगों की राय ली गई है. गढ़वाल की 41 सीटों में हरिद्वार और देहरादून जैसे तराई के क्षेत्रों का दबदबा ज्यादा है. इन दो जिलों में ही कुल 21 विधानसभा सीटें हैं. गढ़वाल की इन सभी 41 सीटों का आकलन आज यहां व्यक्त किया जा रहा है.

Zee News-DesignBoxed का ओपिनियन पोल ‘जनता का मूड’ (Janta Ka Mood) के तहत उत्तराखंड की 70 सीटों के लिए 40 हजार लोगों की राय ली गई है. राज्य में 10 दिसंबर 2021 से 15 जनवरी 2022 के बीच इन 40 हजार लोगों से संपर्क किया गया और जाना गया कि इस बार वह किसको सत्ता की चाबी सौंप रहे हैं. राज्य की 70 सीटों को दो हिस्सों में बांटा गया है. कुमाऊं क्षेत्र में 29 सीटों को अलग और गढ़वाल क्षेत्र की 41 सीटों का अलग आकलन किया गया है. गढ़वाल की 41 सीटों में हरिद्वार और देहरादून जैसे तराई के क्षेत्रों का दबदबा ज्यादा है. इन दो जिलों में ही कुल 21 विधानसभा सीटें हैं. इसके अलावा पौड़ी जिले के तराई क्षेत्र में भी कोटद्वार जैसी विधानसभा सीटें हैं. गढ़वाल की इन सभी 41 सीटों का आकलन आज यहां व्यक्त किया जा रहा है, जबकि कल यानी मंगलवार 18 जनवरी को एक-एक सीट का आकलन पेश किया जाएगा.
Also Read:
- बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस समान विचार वाले दलों के साथ तालमेल को तैयार, सोनिया गांधी बोलीं- विपक्ष की आवाज दबा रही सरकार
- पाकिस्तान में 250 रुपये किलो प्याज, भारत में इतना सस्ता कि किसान कर रहे हैं दाम बढ़ाने की मांग
- उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार विधान परिषद की सदस्यता भी छोड़ी, नीतीश कुमार पर किया यह कटाक्ष
उत्तराखंड : जनता का मूड, Zee News-DesignBoxed का ओपिनियन पोल
Zee News के ओपिनियन पोल के अनुसार उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरती दिख रही है. भारतीय जनता पार्टी को राज्य में करीब 43 फीसद वोट मिलते दिख रहे हैं और पिछली बार के मुकाबले पार्टी के वोट शेयर में 3.41 फीसद की कमी दिख रही है. गढ़वाल मंडल में भारतीय जनता पार्टी को 22-24 सीटें मिलती दिख रही हैं.
कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस को उत्तराखंड में 38.4 फीसद वोट मिलते दिख रहे हैं. कांग्रेस के वोट शेयर में 6.38 फीसद बढ़ने का अनुमान है. हालांकि पार्टी को 15-17 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में पहली बार चुनाव लड़ रही है और उसे करीब 14 फीसद वोट मिलने का अनुमान है. अन्य पार्टियों और निर्दलीयों को 5 फीसद वोट मिलने का अनुमान है और उनके वोट शेयर में करीब 17 फीसद की कमी का आकलन है. AAP और अन्य को मिलाकर 3 सीटें मिलने का अनुमान इस ओपिनियन पोल में लगाया गया है.
सबसे रोचक आंकड़ा मुख्यमंत्री पद की दौड़ को लेकर सामने आयी है. गढ़वाल क्षेत्र के लोग हरीश रावत को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं. 43 फीसद लोग हरीश रावत को राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं, जबकि वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सिर्फ 23 फीसद लोग ही दोबारा मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं. तीसरे नंबर पर भाजपा के ही अनिल बलूनी हैं. आम आदमी पार्टी के कर्नल अजय कोठियाल को 8 फीसद लोग मुख्यमंत्री के तौर पसंद करते हैं.
ओपिनियन पोल का आंकड़ा
सैंपल : 40 हजार
इलाका : 70 सीटें
तारीख : 10 दिसंबर, 2021 – 15 जनवरी, 2022
मार्जिन : +/-4%)
Disclaimer: ये सिर्फ ओपिनियन पोल है, जिसमें लोगों की राय शामिल की गई. चुनाव में जनता की राय ही सर्वोपरि है. इस ओपिनियन पोल को किसी भी प्रकार से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश ना समझा जाए.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें