Top Recommended Stories

Janta Ka Mood: कुमाऊं में कांग्रेस से बहुत पीछे भाजपा, CM के लिए पुष्कर सिंह धामी यहां भी पहली पसंद नहीं

Zee News-DesignBoxed का ओपिनियन पोल 'जनता का मूड' के तहत उत्तराखंड की 70 सीटों के लिए 40 हजार लोगों की राय ली गई है. कुमाऊं क्षेत्र की 29 सीटों में नैनीताल और उधमसिंह नगर जैसे तराई के क्षेत्र का दबदबा साफ दिखता है. इन दो जिलों में ही कुल 15 विधानसभा सीटें हैं. कुमाऊं की इन सभी 29 सीटों का आकलन आज यहां पेश किया जा रहा है.

Updated: January 17, 2022 9:38 PM IST

By Digpal Singh

Janta Ka Mood: कुमाऊं में कांग्रेस से बहुत पीछे भाजपा, CM के लिए पुष्कर सिंह धामी यहां भी पहली पसंद नहीं

Zee News-DesignBoxed का ओपिनियन पोल ‘जनता का मूड’ (Janta Ka Mood) के तहत उत्तराखंड की 70 सीटों के लिए 40 हजार लोगों की राय ली गई है. राज्य में 10 दिसंबर 2021 से 15 जनवरी 2022 के बीच इन 40 हजार लोगों से संपर्क किया गया और जाना गया कि इस बार वह किसको सत्ता की चाबी सौंप रहे हैं. राज्य की 70 सीटों को दो हिस्सों में बांटा गया है. गढ़वाल क्षेत्र में 41 सीटों का अलग और कुमाऊं क्षेत्र की 29 सीटों का अलग आकलन किया गया है. कुमाऊं क्षेत्र की 29 सीटों में नैनीताल और उधमसिंह नगर जैसे तराई के क्षेत्र का दबदबा साफ दिखता है. इन दो जिलों में ही कुल 15 विधानसभा सीटें हैं. कुमाऊं की इन सभी 29 सीटों का आकलन आज यहां पेश किया जा रहा है, जबकि कल यानी मंगलवार 18 जनवरी को एक-एक सीट का आकलन पेश किया जाएगा.

Also Read:

उत्तराखंड : जनता का मूड, Zee News-DesignBoxed का ओपिनियन पोल

कुमाऊं में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को करीब 38 फीसद वोट शेयर मिलने का अनुमान है और उसे 8.65 फीसद वोट का नुकसान होता दिख रहा है. कुमाऊं क्षेत्र में भाजपा को 29 में से सिर्फ 10 सीटें मिलने का अनुमान है.

कुमाऊं में कांग्रेस का वोट शेयर 10 फीसद से ज्यादा बढ़ने का अनुमान है और उसे 42 फीसद से ज्यादा वोट मिलने का अनुमान है. यदि इस वोट शेयर को सीटों में तब्दील करें तो कांग्रेस को 19 सीटें मिलने का अुनमान है.

आम आदमी पार्टी राज्य में पहली बार चुनाव लड़ रही है और उसे भी कुमाऊं क्षेत्र में 10.4 फीसद वोट शेयर मिलने का अनुमान है. आम आदमी पार्टी को 10 फीसद से ज्यादा वोट शेयर जरूर मिलता दिख रहा है, लेकिन उसे कोई भी सीट मिलने का अनुमान नहीं है.

बड़ी बात यह है कि गढ़वाल के बाद कुमाऊं क्षेत्र में भी हरीश रावत मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पहली पसंद बनकर उभरे हैं. उन्हें 41 फीसद लोग मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं, जबकि दूसरे नंबर पर वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सिर्फ 26 फीसद लोग ही दोबारा मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं.

ओपिनियन पोल का आंकड़ा

सैंपल : 40 हजार
इलाका : 70 सीटें
तारीख : 10 दिसंबर, 2021 – 15 जनवरी, 2022
मार्जिन : +/-4%)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.