Top Recommended Stories

J&K: बुर्के में चेहरा छिपाकर CRPF के बंकर में पेट्रोल बम फेंकने वाली महिला अरेस्‍ट, आतंकी संगठन LeT से जुड़ी है

उत्तरी कश्मीर के बारामूला इलाके की हसीना अख्तर 29 मार्च की शाम सोपोर में सुरक्षा बंकर पर पेट्रोल बम फेंकते हुए सीसीटीवी की तस्वीरों में नजर आई थी

Published: March 31, 2022 9:53 PM IST

By Laxmi Narayan Tiwari

CRPF camp, burqa, J&K, kashmir news, Petrol bomb, trending news, terrorist, LeT, Sopore, Baramulla, Kashmir
(फाइल फोटो)

J&K: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के सोपोर (Sopore) में सुरक्षा बलों के एक बंकर (security bunker) पर पेट्रोल बम फेंकने वाली बुर्का वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वही सीसीटीवी के फुटेज (CCTV footage) में पेट्रोल बम फेंकते हुए ( hurling petrol bombs) नजर आई थी.

Also Read:

महिला की पहचान उत्तरी कश्मीर के बारामूला इलाके की हसीना अख्तर (Hasina Akhtar) के रूप में हुई है. वह आतंकी संगठन लश्कर- ए- तैयबा (LeT) की ओजीडब्ल्यू (Under Ground Worker) है. यह जानकारी आईजीपी कश्मीर ने दी है. उसके खिलाफ पहले से UAPA के तहत तीन मामले दर्ज हैं, बम फेंकने के वारदात से पहले वह जमानत पर थी.

अधिकारियों के अनुसार, उत्तरी कश्मीर के बारामूला इलाके की हसीना अख्तर 2008 के दौरान पाकिस्तान समर्थक अलगाववादी आसिया अंद्राबी के संपर्क में आई थी, जो पहले से ही राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा दर्ज आतंकी वित्त पोषण मामले में जेल में बंद थी. बता दें कि बुर्का पहने महिला बीते मंगलवार यानि 29 मार्च की शाम सोपोर में सुरक्षा बंकर पर पेट्रोल बम फेंकते हुए सीसीटीवी की तस्वीरों में नजर आई थी. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और वह भागने में सफल रही.

महिला की तस्वीरें घाटी में विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के दायरे में आई थी और बाद में उसकी पहचान तब हुई, जब पुलिस ने सेब के लिए प्रसिद्ध शहर सोपोर के साथ-साथ निकटवर्ती हंदवाड़ा जिले में विभिन्न स्रोतों से बात की.

38 साल की हसीना अख्तर के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं, जिनमें से एक 2021 में उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी समूह के पोस्टर चिपकाने से संबंधित है. हनाफिया स्कूल से 10वीं की पढ़ाई करने वाली अख्तर को 2021 में जम्मू कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वह पिछले साल दिसंबर से जमानत पर थी. कई जगहों पर छापेमारे की गई है. सोपोर पुलिस उसे पकड़ने के लिए सक्रियता से काम किया है.

पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर रेंज) विजय कुमार ने बताया कि वह लश्कर-ए-तैयबा की सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रही थी. उन्होंने कहा, हम कुछ समय से आतंकवादी समूह द्वारा महिलाओं को काम देते हुए देख रहे हैं. पिछले साल, दो बुर्का पहने महिलाओं ने नौगाम में श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में एक भाजपा कार्यकर्ता के आवासीय सुरक्षाकर्मी पर हमले में आतंकवादियों की सहायता की थी जिसमें हमने एक पुलिसकर्मी को खो दिया था. पुलिस महानिरीक्षक ने कहा, ऐसी कुछ और महिलाएं पुलिस की नजर में हैं और हम इससे पेशेवर तरीके से निपट रहे हैं.

अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बलों की कार्रवाई का सामना कर रहे आतंकी समूह अब हथगोले फेंकने, कूरियर के तौर पर काम करने जैसे अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए सक्रिय महिला कार्यकर्ताओं को शामिल कर रहे हैं. (इनपुट- भाषा-एएनआई)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें