Top Recommended Stories

Jammu & Kashmir में भीषण रोड एक्‍सीडेंट, किश्तवाड़ जिले में कार सवार 6 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के केशवां में एक सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई

Published: February 3, 2022 9:30 PM IST

By Laxmi Narayan Tiwari

J&K, Road Accident, car, Kishtwar, Kishtwar district,
जम्‍मू-कश्‍मीर के किश्तवाड़ जिले के केशवां में आज गुरुवार को रोड एक्‍सीडेंट में छह लोगों की मौत हो गई.

J&K, Road Accident,  Kishtwar, Kishtwar district: जम्‍मू-कश्‍मीर (J&K) में आज गुरुवार को भयंकर सड़क हादसा (road accident ) हुआ है. इसमें कार सवार छह लोगों की मौत हुई है. कार की बुरी तरह से पिचक गई. जानकारी के मुताबिक, यह हादसा किश्तवाड़ जिले (Kishtwar district) के केशवां (Keshwan) में हुआ. इस रोड एक्‍सीडेंट में छह लोगों की मौत हो गई.

Also Read:

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के केशवां में एक सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई. इनमें से पांच की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि किश्तवाड़ जिले के केशवां इलाके में एक वाहन चालक के नियंत्रण से बाहर हो गया, जिसके बाद वह खाई में गिर गया. बयान के अनुसार, वाहन में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छठे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.

पुलिस ने बताया कि छह मृतक लोगों में अब्दुल लतीफ (42), अब्दुल रहमान (29), अता मुहम्मद (22), इनाम (45), मुहम्मद अरखाम (29) और जमीर (18) शामिल हैं. पुलिस और 26 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया. सूत्रों ने कहा, इस मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 3, 2022 9:30 PM IST