
देशद्रोह का आरोपी शरजील इमाम बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार, असम को देश से काटने का दिया था बयान
पिछले कई दिनों से कई राज्यों की पुलिस शरजील की तलाश में थी. शरजील पर देशद्रोह का आरोप है.

नई दिल्ली: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में गत 16 जनवरी को राष्ट्रविरोधी भाषण देने के आरोप में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र शरजील इमाम को बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है. पिछले कई दिनों से कई राज्यों की पुलिस शरजील की तलाश में थी. शरजील पर देशद्रोह का आरोप है. बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने यह जानकारी दी.
Also Read:
- नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को कमान सौंपने की संभावना से इनकार करते हैं, तो अपना विद्रोह छोड़ दूंगा: उपेंद्र कुशवाहा
- Shraddha Murder Case: पुलिस की चार्जशीट में कई खुलासे, 'आफताब ने श्रद्धा की हड्डियों को मिक्सी में पीसकर बनाया था पाउडर और...'
- मातम में बदली शादी की खुशियां : मामूली विवाद पर चली गोली, इंजीनियर की मौत
JNU Student Sharjeel Imam has been arrested from Jahanabad,Bihar by Delhi Police. Imam had been booked for sedition by Police. More details awaited. pic.twitter.com/7zFmWFbWIf
— ANI (@ANI) January 28, 2020
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पीएचडी छात्र शरजील की उत्तर प्रदेश, असम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और दिल्ली समेत अनेक राज्यों की पुलिस तलाश कर रही थी. पांडेय ने कहा, ‘‘शरजील इमाम को जहानाबाद में उसके पैतृक गांव काको से गिरफ्तार किया गया है.’’ इससे पहले आज दिन में शरजील की तलाश में पुलिस ने उसके भाई को पकड़ा था. पुलिस ने रविवार को उसके पैतृक घर पर भी छापे मारे थे लेकिन इमाम नहीं मिला था. पकड़े जाने के बाद पुलिस ने शरजील को जहानाबाद अदालत के सामने पेश किया. जिसके बाद जहानाबाद कोर्ट ने दिल्ली पुलिस के लिए शारजील इमाम की ट्रांजिट रिमांड की मंजूरी दे दी.
Bihar: Jehanabad Court grants Delhi Police transit remand of JNU student Sharjeel Imam. Imam had been booked for sedition by Police. https://t.co/uIpLlup8sv
— ANI (@ANI) January 28, 2020
आईआईटी मुंबई से कम्प्यूटर साइंस में स्नातक इमाम जेएनयू के इतिहास अध्ययन केंद्र से पीएचडी करने के लिए दिल्ली चला गया था. सोशल मीडिया पर उसके कथित भड़काऊ भाषण का वीडियो वायरल होने के बाद उस पर मामला दर्ज किया गया था. कथित वीडियो में उसे असम और पूर्वोत्तर को शेष भारत से काटने की बात करते सुना गया था.
उसे वीडियो में कहते सुना गया, ‘‘अगर पांच लाख लोग संगठित हो जाएं तो हम पूर्वोत्तर और भारत को स्थाई तौर पर काट सकते हैं. अगर ऐसा नहीं तो कम से कम एक महीने या आधे महीने के लिए ही सही. रेल पटरियों और सड़कों पर इतना मवाद डाल दो कि वायु सेना को इसे साफ करने में एक महीना लग जाए.’’
शरजील वीडियो में कह रहा है, ‘‘असम को (शेष भारत से) काटना हमारी जिम्मेदारी है, तभी वे (सरकार) हमारी बात सुनेंगे. हम असम में मुसलमानों की स्थिति जानते हैं. उन्हें डिटेंशन कैंपों में रखा जा रहा है.’’ इस बीच इमाम की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लोगों को प्रदर्शन करने का अधिकार है, लेकिन कोई देश के टुकड़े करने की बात नहीं कर सकता. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि पुलिस को इमाम को गिरफ्तार करने में कानून के अनुसार कार्रवाई करनी चाहिए और अब अदालतें उचित कार्रवाई करेगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें