
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, यूक्रेन और रूस की मदद के लिए किए गए ट्वीट
JP Nadda Twitter account hacked: बीजेपी नेता के ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक रूस और यूक्रेन की मदद के लिए ट्वीट किए गए. हालांकि बाद में अकाउंट रिस्टोर कर लिया गया और इससे जुड़े सभी ट्वीट डीलीट कर दिए गए.

JP Nadda Twitter account hacked: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट रविवार सुबह हैक होने के बाद हड़कंप मच गया. बीजेपी नेता के ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक रूस और यूक्रेन की मदद के लिए ट्वीट किए गए. हालांकि बाद में अकाउंट रिस्टोर कर लिया गया और इससे जुड़े सभी ट्वीट डीलीट कर दिए गए. बीजेपी अध्यक्ष के दफ्तर से मिली जानकारी के मुताबिक, वह इस विषय में ट्विटर इंडिया के साथ चर्चा कर रहे हैं.
Also Read:
- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का राहुल गांधी पर बड़ा हमला, कांग्रेस नेता को बताया राष्ट्र विरोधी टूलकिट का हिस्सा; खड़गे ने किया पलटवार
- Elon Musk की मुश्किल बढ़ी, ये प्लैटफॉर्म देगा टक्कर | Watch Video
- Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन के परमाणु संयंत्र को बिजली ग्रिड से फिर जोड़ा गया, रूसी मिसाइल हमले में पहुंचा था नुकसान
आज सुबह जेपी नड्डा के ट्विटर अकाउंट से एकाएक यूक्रेन और रूस के लिए दान को लेकर ट्वीट किए जाने लगे. सबसे पहले एक ट्वीट के जरिए लिखा गया कि हम यूक्रेन के लोगों के लिए खड़े है, अब क्रिप्टोकरेंसी के जरिए भी दान लिया जाएगा. इस ट्वीट के बाद एक सफाई के साथ एक और ट्वीट किया गया, जहां लिखा था कि मेरा अकाउंट हैक नहीं हुआ है, सभी दान यूक्रेन सरकार को दिया जाएगा. इसके बाद इन दोनों ट्वीट्स को डीलिट कर लिया गया कि सॉरी मेरा अकाउंट हैक हो गया है, हम रूस के लोगों के साथ खड़े हैं, इसी के साथ क्रिप्टो करेंसी दान के लिए लिंक भी साझा किए गए.
BJP national president JP Nadda's Twitter account hacked. pic.twitter.com/AdZ3fh7pd3
— ANI (@ANI) February 27, 2022
हैकर्स ने जेपी नड्डा के प्रोफाइल का नाम दो बार बदला, एक बार इसे ICG OWNS INDIA किया गया, फिर दूसरी बार इसे प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया भी किया गया. इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेक्नोलॉजी केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर से जब इस बारे में जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि हमें हैक के बारे में जानकारी मिली है, अब कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT) इसकी जांच कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें