
Karnataka: शिवमोगा में फिलहाल शांति, बुधवार शाम 6 बजे तक लगा कर्फ्यू; दो और लोगों को किया गया गिरफ्तार
Karnataka LIVE Update: कर्नाटक के शिवमोगा (Shivmoga) में बजरंग दल के 28 वर्षीय एक कार्यकर्ता की हत्या (Bajrang Dal Activist Murder) के आरोप में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Karnataka LIVE Update: कर्नाटक के शिवमोगा (Shivmoga) में बजरंग दल के 28 वर्षीय एक कार्यकर्ता की हत्या (Bajrang Dal Activist Murder) के आरोप में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शिवमोगा से प्रभारी मंत्री केसी नारायण गौड़ा ने बताया कि जिले में फिलहाल शांति है. उन्होंने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है अभी तीन और लोग हैं, जल्द ही उन पर कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि एक कासिफ और दूसरा नदीम, कासिफ के ऊपर पहले से ही 10-12 केस हैं उन पर गहन जांच हो रही है. इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इससे पहले सोमवार को मृतक के अंतिम संस्कार के दौरान हिंसा भड़क उठी और पत्थरबाजी और आगजनी की घटना हुई, जिसमें एक फोटो जर्नलिस्ट और महिला पुलिसकर्मी समेत तीन लोग घायल हो गए.
Also Read:
Karnataka | The overall situation is peaceful. The public should not worry as the situation will normalise soon. Two persons- Kasif and Nadeem-taken into custody by police. Kasif* has around 10 cases on him: Minister-in-charge, Shivamogga Dist, KC Narayana Gowda pic.twitter.com/Jd2U4JAT9m
— ANI (@ANI) February 22, 2022
हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने बुधवार शाम 6 बजे तक के लिए कर्फ्यू लगाया है. राज्य के बीजेपी नेताओं ने हत्या की निंदा की है और इसमें कुछ इस्लामी संगठनों की भूमिका का आरोप लगाते हुए मामले की जांच NIA (National Investigation Agency) से कराए जाने की मांग की है.
सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच हुए मृतक के अंतिम संस्कार के दौरान हुए पथराव में फोटो पत्रकार और एक महिला पुलिसकर्मी सहित कम से कम तीन लोग घायल हो गए, जबकि कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया और आग लगा दी गई. राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा, ‘‘विस्तृत जांच जारी है … (घटना के) कारणों और विवरण का खुलासा जांच रिपोर्ट ही कर सकेगी….. अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है… कौन, कहां, कैसे? मैं इसका खुलासा नहीं कर सकता क्योंकि हत्या के कारणों को जानने के लिए जांच जारी है, पूछताछ होनी है.”
उन्होंने कहा की प्रथम दृष्टया उनकी जानकारी के अनुसार हत्या में पांच लोगों के शामिल होने की बात कही गई थी, लेकिन इसके पीछे कितने लोग हैं और अन्य सभी विवरण जांच से सामने आएंगे. सोमवार को पथराव की घटना उस समय हुई, जब पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के बीच अंतिम संस्कार के दौरान कुछ उपद्रवियों ने पथराव कर दिया. इसके साथ ही कुछ वाहनों को जलाने और क्षतिग्रस्त किए जाने के अलावा कुछ दुकानों में तोड़फोड़ किए जाने की जानकारी भी सामने आई है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें