
Karnataka में बढ़ते कोरोना के चलते अतिरिक्त प्रतिबंध, रैली, धरना, प्रदर्शन पर बैन, शादी में मेहमानों की संख्या सीमित
कर्नाटक सरकार ने आज मंगलवार को राज्य में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते अतिरिक्त रोकथाम उपायों की घोषणा की है

Karnataka News update: कर्नाटक सरकार ने आज मंगलवार को राज्य में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण (COVID19) के चलते अतिरिक्त रोकथाम उपायों की घोषणा की है. कर्नाटक सरकार ने आज देर शाम को राज्य में सभी रैलियों, धरना, प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया है. शादियों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या सीमित कर दी है. नए आदेश के मुताबिक, खुले स्थान पर होने वाली शादी में 200 लोग शामिल हो सकेंगे, जबकि बंद जगह पर होने वाली शादी में 100 लोगों के शामिल होने की अधिकतम संख्या तय कर दी गई है. जिलों के डीसी को कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए स्कूल बंद करने का निर्णय लेने को कहा गया है.
Also Read:
- Covid-19 का टीका तो लगा लिया, अब जान लीजिए आपको लगे टीके के साइड इफेक्ट्स
- महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव में हो गया खेल! कांग्रेस ने टिकट दिया लेकिन सुधीर तांबे ने दाखिल नहीं किया नामांकन; निलंबित
- मंत्री नितिन गडकरी को धमकी भरा 'कॉल' का मामला, 100 करोड़ मांगने वाला निकला खूंखार अपराधी, जिसे कोर्ट ने सुनाई थी मौत की सजा
Karnataka announces additional containment measures
“All rallies,dharnas,protests prohibited. Marriage functions are permitted with not more than 200 people in open spaces&100 people in closed places. Intensive surveillance to be conducted at border of Maharashtra, Kerala &Goa” pic.twitter.com/5GP14cbztq — ANI (@ANI) January 11, 2022
कनार्टक में आज 14,473 नए केस आए
बता दें कि कनार्टक में आज 14,473 new cases आए और आज 5 लोगों की मौत हो गई, राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या (Active cases stand ) 73,260 हो गई है. कर्नाटक में आज संक्रमण दर (Today’s positivity rate) 10.30 फीसदी रही.
COVID19 | Karnataka logs 14,473 new cases, 5 deaths today; Active cases stand at 73,260
Today’s positivity rate at 10.30% pic.twitter.com/Qc6tOG3gCk — ANI (@ANI) January 11, 2022
बता दें कि कर्नाटक सीएमओ ने कहा, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आज COVID19 की स्थिति को लेकर वर्चुअल बैठक की. इस बैठक में जिलों के डीसी को कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए स्कूल बंद करने का निर्णय लेने को कहा गया. बता दें कि मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई सोमवार को कोरोना पॉज़िटिव आए हैं.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आज #COVID19 की स्थिति को लेकर वर्चुअल बैठक की। इस बैठक में जिलों के डीसी को कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए स्कूल बंद करने का निर्णय लेने को कहा गया। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई सोमवार को कोरोना पॉज़िटिव आए हैं: सीएमओ pic.twitter.com/wtUTQqcir6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 11, 2022
कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु में कोविड जांच बढ़ाकर 1.3 लाख प्रतिदिन करने का फैसला किया
कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मंगलवार को शहर में कोविड जांच बढ़ाकर 1.3 लाख प्रतिदिन करने का फैसला किया. राज्य सरकार ने अग्रिम मोर्चा कर्मियों को कोविड-रोधी टीके की बूस्टर खुराक देने की गति तेज करने के अलावा जिला प्रशासन को स्कूलों को बंद करने या खोले जाने के संबंध में भी फैसला करने का अधिकार दिया.
आज 95 फीसदी लोग गृह पृथक-वास में
राज्य में मौजूदा कोविड हालात का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ऑनलाइन बैठक की. इसके बाद कर्नाटक के गृह मंत्री अरगा जनेंद्र ने संवाददाताओं से कहा, ‘ कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु में कोविड जांच मौजूदा 1.1 लाख से बढ़ाकर 1.3 लाख प्रतिदिन या इससे अधिक करने का फैसला किया है. गृह पृथक-वास वाले मरीजों की निगरानी की जानी चाहिए. जब तक वे पूरी तरह ठीक नहीं होते तब तक हमें सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि आज 95 फीसदी लोग गृह पृथक-वास में हैं.’
राज्य में करीब 1.5 लाख जांच हर दिन की जा रही, 80 से 90 फीसदी नए मामले अकेले बेंगलुरु में आ रहे
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, राज्य में फिलहाल करीब 1.5 लाख कोविड जांच प्रतिदिन की जा रही हैं, जिनमें से 80 से 90 फीसदी संक्रमण के नए मामले अकेले बेंगलुरु में सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसके चलते सरकार को खासकर बेंगलुरु के लिए विशेष नियमों के साथ आगे आना पड़ा. मंत्री ने कहा कि सरकार ने स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों जैसे अग्रिम मोर्चा कर्मियों को टीके की बूस्टर खुराक देने में तेजी लाने का फैसला किया है. (इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें