Top Recommended Stories

कर्नाटक में BJP MLA पर महिला पार्षद के अपहरण का आरोप, बेटे ने लगाई मां को छुड़ाने की गुहार

Karnataka Hindi News: बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त कमल पंत को सौंपी गई शिकायत में कहा गया कि विधायक शिवराज पाटिल और उनके समर्थकों ने एक निजी अस्पताल से रायचूर निगम की सदस्य शाइनाज बेगम का कथित रूप से अपहरण कर लिया. शाइनाज बेगम के बेटे एमडी अली ने शिकायत दर्ज कराई है.

Published: March 30, 2022 2:25 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Ikramuddin Saifi

Crime
(Representational Image)

Karnataka Hindi News: कर्नाटक में रायचूर से भाजपा विधायक डॉ शिवराज पाटिल (Dr Shivaraj Patil) के खिलाफ यहां एक महिला पार्षद के अपहरण के मामले में एक चौंकाने वाला मामला दर्ज किया गया है. यह जानकारी पुलिस ने आज बुधवार को दी. बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त कमल पंत को सौंपी गई शिकायत में कहा गया कि विधायक शिवराज पाटिल और उनके समर्थकों ने एक निजी अस्पताल से रायचूर निगम की सदस्य शाइनाज बेगम का कथित रूप से अपहरण कर लिया. शाइनाज बेगम के बेटे एमडी अली ने शिकायत दर्ज कराई है.

Also Read:

मतदान से ठीक पहले अपहरण का आरोप

अली ने आरोप लगाया था कि चूंकि रायचूर निगम के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 30 मार्च (बुधवार) को तय किया गया है, इसलिए उन्हें मतदान से अनुपस्थित करने के लिए आरोपियों ने एक निजी अस्पताल से उनका अपहरण कर लिया जहां उसका इलाज चल रहा था. शाइनाज बेगम रायचूर निगम के वार्ड नंबर 26 की निर्वाचित सदस्य हैं. उन्हें 26 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अली ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके भाई मोहम्मद आलम और उनकी सास खजाबी अस्पताल में शाइनाज के साथ थे.

भाजपा नेता पर लगाए गंभीर आरोप

मंगलवार को शाइनाज का सेल फोन बंद था और जब उन्होंने अपने भाई और सास से संपर्क करने की कोशिश की, तो उनके सेलफोन भी बंद थे. अली ने शिकायत में कहा है कि अस्पताल से पूछताछ करने पर उन्हें सूचित किया गया कि उन तीनों को एक सफेद कार में ले जाया गया है.

उन्होंने कहा, ‘सीसीटीवी से जांच की गई तो पता चला कि वाहन भाजपा विधायक शिवराज पाटिल का है. विधायक और उनके समर्थकों से संपर्क करने की कोशिश करने के बाद भी उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया.’

उन्होंने शिकायत में कहा, ‘रायचूर निगम में अध्यक्ष पद के लिए मतदान से दूर रहने के लिए मेरी मां का अपहरण कर लिया गया है. अगर मेरी मां और परिवार के सदस्यों को कुछ होता है तो भाजपा विधायक शिवराज पाटिल जिम्मेदार होंगे. मेरे परिवार के सदस्यों को तुरंत बचाया जाना चाहिए और भाजपा विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए.’ (IANS Hindi)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें