
Karnataka Corona Virus Update: कर्नाटक में कोरोना का कहर जारी, 50 हज़ार नए केस, 19 की मौत
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus) का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में यहां पचास हज़ार से अधिक कोरोना केस मिले हैं, जबकि 19 लोगों की मौत हो गई.

Karnataka Corona Virus Update: कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus) का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में यहां पचास हज़ार से अधिक कोरोना केस मिले हैं, जबकि 19 लोगों की मौत हो गई. कर्नाटक में कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित 50,210 नए मरीज़ मिले जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 35,17,682 हो गए हैं. 19 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 38,582 हो गई है. यह दूसरी बार है जब दैनिक मामलों की संख्या 50 हजार के पार गई है. पिछले साल पांच मई को 50,112 नए मरीज मिले थे. हालांकि तब मृतक संख्या 346 थी जबकि आज 19 है.
Also Read:
अपने दैनिक बुलेटिन में राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कुल 31,21,274 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं और राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 3,57,796 है. उसमें बताया गया है कि रविवार को सामने आए कुल मामलों में से आधे से अधिक सिर्फ बेंगलुरु से ही रिपोर्ट हुए हैं. बेंगलुरु में 26,299 नए मामले मिले हैं और आठ लोगों की जान गई है. विभाग के मुताबिक, आज संक्रमण दर 22.77 फीसदी रही.
कर्नाटक देश के उन राज्यों में है जहां इन दिनों सबसे अधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र और दिल्ली कुछ दिन पहले तक सबसे ज्यादा प्रभावित थे. दिल्ली में एक दिन पहले 45 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी. ये आंकड़ा 5 जून के बाद सबसे अधिक था. देश में कोरोना वायरस के तीन लाख से अधिक मामले हर दिन सामने आ रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें