
Karnataka: हर्षा हत्याकांड में दो और गिरफ्तार, शिमोगा में सुधरे हालात | हिजाब विवाद पर HC में आज फिर सुनवाई
Karnataka Latest News: शिमोगा (Shivamogga) में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की हत्या के बाद क्षेत्र में कई दिनों तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही. हालांकि प्रशासन का दावा है कि इलाके में अब हालात सामान्य हैं और स्थिति नियंत्रण में हैं.

Karnataka Latest News: कर्नाटक के शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनने से जुड़े विवाद (Karnataka Hijab Row) पर पिछले कई दिनों से हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है. कोर्ट में आज बुधवार को भी इस मुद्दे पर सुनवाई होनी है. मगर ने एक दिन पहले ही मंगलवार को कोर्ट ने हिजाब विवाद पर जल्द फैसला देने के स्पष्ट संकेत दिए थे. कोर्ट ने कहा कि इस मामले से जुड़े वकील सप्ताह के आखिर तक अपना पक्ष रखें. कक्षाओं में हिजाब पहनने के अपने अधिकार की मांग कर रही छात्राओं की याचिकाओं पर विचार करने के लिए गठित कोर्ट की स्पेशल बेंच ने यह निर्देश दिया.
Also Read:
शिमोगा में हालात सुधरे
इधर प्रदेश के शिमोगा (Shivamogga) में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की हत्या के बाद क्षेत्र में कई दिनों तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही. हालांकि प्रशासन का दावा है कि इलाके में अब हालात सामान्य हैं और स्थिति नियंत्रण में हैं. मामले में कर्नाटक ईस्टर्न रेंज के डीआईजी डॉक्टर त्यागराजन ने बताया कि शिमोगा में हालात नियंत्रण में हैं और स्थिति में सुधार हो रहा है. उन्होंने कहा कि शहर में पर्याप्त सुरक्षा है. केएसआरपी और आरएएफ की बीस कंपनी शहर में मौजूद हैं. हमने कल मंगलवार को शहर में फ्लैग मार्च भी निकाला और लोगों में भरोसा पैदा किया.
Karnataka | The situation is fine and under control (in Shivamogga). It is improving. We've sufficient force. 20 platoons of KSRP, RAF is there. We also conducted a flag march yesterday to instil confidence among the public: Dr K Thiyagarajan, DIG Eastern range pic.twitter.com/a2RygQ24Pj
— ANI (@ANI) February 23, 2022
हर्षा की हत्या के मामले में अब तक आठ गिरफ्तारी
दूसरी तरफ हर्षा की हत्या में मामले में पुलिस ने अन्य संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. प्रदेश के गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने बताया कि बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि मंगलवार तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया और आज बुधवार को और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Bajrang Dal activist Harsha murder case | Eight arrests made till now. Till yesterday, 6 accused were arrested and today 2 more arrests done; total arrests in the case 8: Karnataka Home Minister Araga Jnanendra
(File photo) pic.twitter.com/YBo8wsAsN6 — ANI (@ANI) February 23, 2022
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें