Karnataka Lockdown: कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे के बीच क्या कर्नाटक में लगेगा लॉकडाउन? सीएम बोम्मई ने कर दिया साफ

Karnataka Lockdown Update: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai On Lockdown) ने राज्य कुछ शैक्षणिक संस्थानों में संक्रमण के मामले सामने आने पर लॉकडाउन लगाए जाने की आशंका को सोमवार को खारिज कर दिया.

Published: November 29, 2021 10:58 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Karnataka CM Basavaraj Bommai
Karnataka CM Basavaraj Bommai

Karnataka lockdown Update: कोरोना की दूसरी लहर के कहर से राहत मिलने के बाद पूरी दुनिया पर Omicron Variant का खतरा मंडरा रहा है. Omicron को लेकर लगभग सभी देश अलर्ट पर हैं. दुनिया के कई देशों में कोरोना के इस खतरनाक वेरिएंट के पाये जाने के बाद एक बार फिर दहशत का माहौल है. अच्छी बात यह है कि भारत में अब तक कोरोना के इस नए वेरिएंट का कोई मामला सामने नहीं आया है, हालांकि राज्यों ने इससे बचाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. इन सबके बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai On Lockdown) ने राज्य कुछ शैक्षणिक संस्थानों में संक्रमण के मामले सामने आने पर लॉकडाउन लगाए जाने की आशंका को सोमवार को खारिज कर दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य में लॉकडाउन लगाने की कोई योजना नहीं बनाई जा रही है.

उन्होंने कहा, ‘हमने स्कूलों और कॉलेजों में एहतियात के नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है, लेकिन उन्हें बंद करने का कोई आदेश नहीं दिया गया है. लॉकडाउन (Lockdown) लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है.;

मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि लोगों को ‘ओमीक्रोन’ को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि जो लोग उन देशों से आ रहे हैं, जहां ओमीक्रोन पाया गया है, उनकी हवाई अड्डे पर जांच की जा रही है और निगेटिव होने पर ही उन्हें शहरों में प्रवेश दिया जा रहा है. बोम्मई ने कहा कि कर्नाटक में पढ़ने वाले केरल के छात्रों के लिए निगेटिव रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य कर दिया गया है और निगेटिव रिपोर्ट आने के सातवें दिन उनकी दूसरी जांच भी की जा रही है.

(इनपुट: भाषा)

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.