
कोरोना की चौथी लहर को लेकर कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान- जानें क्या कहा...
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने मंगलवार को कहा कि विशेषज्ञों ने अनुमान जताया है कि कोविड-19 की चौथी लहर (4th Covid Wave Update) जून के बाद चरम पर पहुंच सकती है. उन्होंने टीकाकरण और मास्क पहनने जैसी एहतियात बरतते हुए वायरस के साथ जीने की आदत डालने पर जोर दिया.

देश के कई हिस्सों में कोरोना के मामलों में आई तेजी के बाद कर्नाटक में मास्क पहनना एक बार फिर अनिवार्य किया गया है. हाल ही में राज्य सरकार ने कोविड केस में गिरावट के बाद मास्क की अनिवार्यता खत्म (Karnataka Mask Mandatory) कर दी थी. इन सबके बीच कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने मंगलवार को कहा कि विशेषज्ञों ने अनुमान जताया है कि कोविड-19 की चौथी लहर (4th Covid Wave Update) जून के बाद चरम पर पहुंच सकती है. उन्होंने टीकाकरण और मास्क पहनने जैसी एहतियात बरतते हुए वायरस के साथ जीने की आदत डालने पर जोर दिया.
Also Read:
- OMG! ड्रम में मिली महिला की लाश, पुलिस को सीरियल किलर गैंग पर शक
- कर्नाटक विधायक भ्रष्टाचार मामला: अग्रिम जमानत के खिलाफ लोकायुक्त की याचिका पर सुनवाई करेगा न्यायालय
- PM मोदी ने हुबली में दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म को राष्ट्र को समर्पित किया, 850 करोड़ से विकसित IIT धारवाड़ के कैंपस का उद्घाटन किया
मंत्री ने कहा कि वायरस के प्रचलित रूपों को ओमिक्रॉन का सब वेरिएंट कहा जाता है और इस संबंध में एक आधिकारिक रिपोर्ट कुछ दिनों में आने की संभावना है. सुधाकर ने कहा, ‘IIT कानपुर डेटा और रिपोर्ट साझा कर रहा है. उनके द्वारा साझा की गई एक रिपोर्ट के अनुसार यह (चौथी लहर) जून के अंत से शुरू होने की संभावना है, लेकिन चीजें एक महीने पहले शुरू हो गई हैं. उनके अनुसार जून के बाद इसके चरम पर होने की आशंका है, जिसका असर सितंबर और अक्टूबर तक रह सकता है.’
मंत्री ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पिछली तीन लहरों के बारे में उनके द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट काफी हद तक सटीक थी, और वर्तमान रिपोर्ट भी वैज्ञानिक आंकड़ों पर आधारित है, और सटीक हो सकती है. एक दिन पहले चौथी लहर की आशंकाओं के बीच कर्नाटक सरकार ने दिशा-निर्देश जारी कर मास्क लगाना और सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य बना दिया.
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की अध्यक्षता में वरिष्ठ मंत्रियों, अधिकारियों और कोविड-19 तकनीकी सलाहकार समिति (टीएसी) के विशेषज्ञों की एक बैठक में यह निर्णय लिया गया, जिसमें संभावित चौथी लहर की आशंकाओं के बीच राज्य में स्थिति की समीक्षा की गई. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने कहा, ‘मास्क अनिवार्य रूप से पहना जाना चाहिए, खासकर उन जगहों पर, जहां भीड़-भाड़ रहती है. इसके अलावा बंद जगहों पर सामाजिक दूरी का पालन करना जरूरी है. संबंधित आशय से जुड़े दिशा-निर्देश आज जारी किए जाएंगे. हमने तत्काल कोई जुर्माना लगाने के संबंध में निर्णय नहीं लिया है.’
(इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें