
Karnataka के Chikkaballapur में ब्लास्ट से 6 लोगों की मौत, PM Modi ने जताया दुख
Karnataka Latest NEWS UPDATES: कर्नाटक (Karnataka) के चिकबलपुर (Chikkaballapur) में एक विस्फोटक में धमाका होने से 6 लोगों की मौत के बाद जांच के आदेश

कर्नाटक (Karnataka) के चिकबलपुर (Chikkaballapur) में एक सोमवार- मंगलवार की दरम्यानी रात विस्फोटक में धमाका होने से 6 लोगों की मौत हो गई है और एक व्यक्ति घायल हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है. वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा (Karnataka CM) ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं.
Also Read:
हादसे की खबर मिलते ही गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने घटनास्थल का दौरा किया है. यह घटना बड़ी मात्रा में विस्फोटकों के कारण हुई है. उन्होंने चिक्काबल्लापुर में खदान धमाके में छह लोगों की मौत, एक घायल हुआ है. गृह मंत्री ने मौके पर विशेषज्ञों से भी बातचीत कर हादसे के बारे में जानकारी ली है.
Karnataka Home Minister Basavaraj Bommai visited the quarry blast site at Hirenagavalli in Chikkaballapur today
Six people were killed, one injured in the incident last night pic.twitter.com/PknCd3nJ7t — ANI (@ANI) February 23, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में दुर्घटना के कारण लोगों की जानें जाने से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. प्रार्थना है कि घायल जल्दी ठीक हो जाएं.”
“Pained by the loss of lives due to a mishap at Chikkaballapur in Karnataka. Condolences to the bereaved families. Praying that the injured recover quickly,” tweets PM Modi on the loss of 6 lives in quarry blast in Chikkaballapur pic.twitter.com/QYGWM8hlcS
— ANI (@ANI) February 23, 2021
चिकबलपुर ज़िले में जिलेटिन धमाके में हुई 6 लोगों की मौत होने के मामले पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा ज़िला प्रभारी मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों को पूरी जांच करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
कर्नाटक के खनन और भूविज्ञान मंत्री मुरुगेश निरानी ने कहा, चिक्काबल्लापुर में खदान धमाके में छह लोगों की मौत, एक घायल हुआ है. यह घटना बड़ी मात्रा में विस्फोटकों के कारण हुई है. गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने घटनास्थल का दौरा किया है
कर्नाटक के चिकबलपुर में पत्थर की एक खदान में जिलेटिन की छड़ों को हटाते समय विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा के गृह निवास शिवमोगा में 22 जनवरी को भी एक ऐसे ही हादसे में छह लोगों की ही मौत हो गई थी.
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री एवं चिकबलपुर से विधायक के. सुधाकर घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि शव बेहद बुरी हालत में थे. पुलिस के अनुसार, घटना पेरसेंड्रा के पास हिरणागवल्ली में हुई.
स्थानीय लोगों द्वारा जिलेटिन की छड़ों के अधिक इस्तेमाल की शिकायत किए जाने के बाद पुलिस ने सात फरवरी को यहां उत्खनन रोक दिया था, लेकिन अवैध रूप से यहां काम जारी था. कुछ दिन पहले यहां छापा भी मारा गया था और ठेकेदार को जिलेटिन का इस्तेमाल ना करने को लेकर चेतावनी दी गई थी. उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह यह हादसा उस समय हुआ, जब ये लोग जिलेटिन की छड़ें हटाने की कोशिश कर रहे थे. इस बीच, सुधाकर ने कहा कि गैरकानूनी तरीके से विस्फोटक रखने वाले खदानों के मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें