
केरल में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में सबसे ज्यादा 46,387 नए मामले मिले
केरल में कोरोना वायरस के 46,387 नए मामले आए जो 2020 में महामारी फैलने के बाद से एक दिन में सर्वाधिक नए मामले हैं.

Coronavirus in Kerala: केरल में कोरोना वायरस से संक्रमण के 46,387 नए मामले आए जो 2020 में महामारी फैलने के बाद से एक दिन में सर्वाधिक नए मामले हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 54,87,898 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उपलब्ध कराए गए आंकड़े के अनुसार, 12 मई 2021 को कोविड-19 के 43,529 मामले आए थे जो राज्य में संक्रमण के अब तक के सबसे अधिक मामले थे.
Also Read:
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,15,357 नमूनों की जांच हुई और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,99,041 है. बहरहाल, राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए राहत की बात है कि केवल तीन प्रतिशत संक्रमित लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. केरल में बृहस्पतिवार को 341 लोगों की मौत हुई जिससे संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 51,501 हो चुकी है.
तिरूवनंतपुरम में सबसे अधिक 9720 नए मामले सामने आए जिसके बाद एर्णाकुलम में 9605 और कोझिकोड में 4016 नए मामले सामने आए. बहरहाल, बृहस्पतिवार को 15,388 व्यक्ति संक्रमण से उबरे जिससे अभी तक ठीक होने वाले लोगों की संख्या 52,59,594 है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें