Top Recommended Stories

Kerala में कोरोना पाबंदियों में ढील, रविवार का Lockdown भी खत्म, स्कूलों को लेकर हुआ यह फैसला

Kerala Govt Lifts Sunday lockdown: केरल सरकार ने मंगलवार को कोरोना पाबंदियों में ढील देने के साथ-साथ रविवार को लगने वाला लॉकडाउन (Lockdown) भी खत्म करने का फैसला किया.

Published: February 8, 2022 10:45 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Kerala में कोरोना पाबंदियों में ढील, रविवार का Lockdown भी खत्म, स्कूलों को लेकर हुआ यह फैसला

Kerala Govt Lifts Sunday lockdown: केरल सरकार ने मंगलवार को कोरोना पाबंदियों में ढील देने के साथ-साथ रविवार को लगने वाला लॉकडाउन (Lockdown) भी खत्म करने का फैसला किया. इसके साथ-साथ स्कूलों और कॉलेजों को फरवरी के अंत से पूर्ण रूप से संचालन के लिए तैयार रहने को कहा गया है. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अध्यक्षता में हुई कोविड मूल्यांकन बैठक में स्कूलों को इस महीने के अंत तक तैयार होने का निर्देश दिया गया है. केरल में कोविड​​-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या में पिछले कुछ दिनों में गिरावट आई है.

Also Read:

राज्य सरकार ने शुक्रवार को कक्षा 10, 11 और 12 के छात्रों और कॉलेज के छात्रों के लिए 7 फरवरी से और पहली से नौवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं 14 फरवरी से शुरू करने का फैसला किया था. वर्तमान में 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कक्षाएं संचालित की जा रही हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘मूल्यांकन बैठक में स्वास्थ्य विभाग को कोविड के बाद के लक्षणों और अन्य स्वास्थ्य विवरणों को रिकॉर्ड करने का निर्देश दिया गया है.’

केरल में मंगलवार को संक्रमण के 29,471 नए मामले सामने आये जिससे मामलों की संख्या बढ़कर 63,23,378 पर पहुंच गई. राज्य में सोमवार को 22,524 नये मामले दर्ज किये गये थे. इसके साथ-साथ बीते 24 घंटे में राज्य में महामारी से 824 और मौतें दर्ज की गई. इन मौतों में से 28 पिछले 24 घंटे में हुई और 205 पिछले कुछ दिन में हुई थी, लेकिन दस्तावेज सौंपने में हुई देरी के कारण दर्ज नहीं की गई थी. शेष 591 मौत को, केंद्र और उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देशों पर आधारित अपील प्राप्त होने के बाद कोविड-19 से हुई मौत के रूप में दर्ज किया गया. केरल में अब तक कोविड से 59,939 मरीजों की मौत हो चुकी है.

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 8, 2022 10:45 PM IST