Kerala Rain: केरल में बाढ़ का कहर, भूस्खलन से बिगड़े हालात, 11 की मौत, सेना बचाव में जुटी

केरल में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते स्थिति भयावह पैदा हो गई.

Updated: October 17, 2021 1:01 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

kerala rain updates
kerala rain updates

Kerala Rain Updates: केरल में बारिश का कहर जारी है. कई इलाकों में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते मुश्किल पैदा हो गई. स्थिति भयावह है. आज तीन और लोगों के शव मिले हैं. अब तक करीब 11 लोगों की मौत बिगड़े हालात की वजह से हुए हैं. कई लोग लापता बताये जा रहे हैं. सेना को मदद के लिए आना पड़ा है. जवान लोगों की मदद में जुटे हुए हैं. केरल और दक्षिण और मध्य हिस्से में लोगों को विस्थापित होना पड़ा है. जबकि पहाड़ों में बसे गांवों से भूस्खलन के कारण संपर्क टूट गया है. कई जगहों के लिए रेड अलर्ट जारी किया जा चुका है. बारिश की चेतावनी दी गई है.

बचाव अभियान में थलसेना, वायुसेना और नौसेना के जवान लगाए गए
कोट्टयम, इडुकी और पथनमथिट्टा जिलों के पहाड़ी इलाकों में कुछ ऐसी ही स्थिति उत्पन्न हो गई है जैसी स्थिति वर्ष 2018 और 2019 की विनाशकारी बाढ़ के दौरान उत्पन्न हुई थी. अधिकारियों ने बताया कि थलसेना, वायुसेना और नौसेना के जवान कोट्टयम के कूट्टीकल और इडुकी के पेरुवनथानम पहाड़ी गांव पहुंच रहें हैं जहां पर नदी कई घरों को बहा ले गई है और कई लोग विस्थापित हुए हैं.

केरल के सीएम ने राज्य के लोगों से अतिरिक्त सतर्कता बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि दक्षिण और मध्य जिलों में बारिश पहले ही शुरू हो चुकी है तथा मौसम पूर्वानुमान के अनुसार शाम तक उत्तरी जिलों में भी बारिश तेज हो जाएगी. उन्होंने कहा कि भारी बारिश के परिणामस्वरूप कुछ नदियों में जल स्तर बढ़ने की आशंका है तथा कुछ बांधों के गेट खोले जाने की भी आशंका है. उन्होंने नदियों और बांधों के आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों को अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने के लिए तैयार रहने के लिए कहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पथनमथिट्टा स्थित कक्की बांध, त्रिशूर स्थित शोलयार बांध और इडुकी स्थित कुंडाना और कल्लारकुट्टी सहित केएसईबी के तहत बांधों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच, तिरुवनंतपुरम के चेम्पकमंगलम में बारिश की वजह से दीवार का हिस्सा गिरने पर दो बच्चे चमत्कारिक रूप से बच गए. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि जब दीवार गिरी तो बच्चे सो रहे थे लेकिन वे बच गए और उन्हें हल्की चोंटे आई हैं.

सरकारी अधिकारियों ने बारिश के चलते लोगों को पर्यटक स्थलों और नदियों के किनारे नहीं जाने की सलाह दी है. भारी बारिश के कारण कोल्लम और कोट्टयम जिलों सहित कई स्थानों पर सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है, जबकि कुट्टनाड क्षेत्र में भीषण जलभराव ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है. त्रिशूर के जिला प्रशासन ने लोगों से निचले इलाको और बाढ़ संभावित क्षेत्रो से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है. इस बीच, राजस्व मंत्री के राजन ने आपदा प्रबंधन कार्यक्रमों के साथ समन्वय करने और राज्य भर में बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए आज दोपहर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों के साथ एक बैठक की.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.