Top Recommended Stories

कश्मीर से जुड़ी पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर आग बबूला हुए लोग, KFC ने मांगी माफी, Pizza Hut ने पेश की सफाई

क्विक रेस्टोरेंट सर्सिज सीरीज KFC ने सोशल मीडिया पर कश्मीर से जुड़ी पोस्ट (Posts On Kashmir) को लेकर लोगों की नाराजगी के बाद माफी मांगी है.

Published: February 8, 2022 9:25 AM IST

By Nitesh Srivastava

KFC
KFC (File photo)

क्विक रेस्टोरेंट सर्सिज सीरीज KFC ने सोशल मीडिया पर कश्मीर से जुड़ी पोस्ट (Posts On Kashmir) को लेकर लोगों की नाराजगी के बाद माफी मांगी है. बताते चलें कि सोशल मीडिया पर कंपनी की पाकिस्तान स्थित फ्रेंचाइजी की पोस्ट में कश्मीर के अलगाववादियों का समर्थन किया गया था. ट्विटर पर KFC इंडिया के आधिकारिक अकाउंट से जारी संदेश में कहा गया, ‘‘हम उस पोस्ट के लिए दिल से माफी मांगते हैं, जिसे देश के बाहर से KFC के कुछ सोशल मीडिया पर प्रकाशित किया गया. हम भारत का सम्मान करते हैं और सभी भारतीयों की गर्व के साथ सेवा करने के अपने संकल्प के प्रति प्रतिबद्ध हैं.’’

Also Read:

एक अन्य QRS सीरीज Pizza Hut ने भी बयान जारी करके कहा है कि वह सोशल मीडिया पर प्रसारित पोस्ट की सामग्री से न तो सहमत है और न ही उसका समर्थन करता है, सोशल मीडिया पर केएफसी के अकाउंट से एक संदेश पोस्ट किया गया था जिसमें कश्मीर के अलगाववादियों का समर्थन किया गया था. पोस्ट में लिखा था ‘‘कश्मीर कश्मीरियों का है.’’

KFC अमेरिका स्थित कंपनी यम की सहायक कंपनी है. यम के पास पिज्जा हट और टैको बेल जैसे क्यूएसआर ब्रांड भी हैं. केएफसी ने जून 1995 में बेंगलुरु में एक रेस्तरां खोलकर आधिकारिक तौर पर इंडियन मार्केट में एंट्री की थी. अब यह अपने फ्रेंचाइजी भागीदारों के माध्यम से भारत में 450 से अधिक रेस्तरां का संचालन करता है. इससे पहले रविवार को हुंडई मोटर्स को भी इसी तरह की मुसीबत का सामना करना पड़ा था, जब एक पाकिस्तानी डीलर ने सोशल मीडिया पर कश्मीरी अलगाववादियों का समर्थन करने वाली सामग्री पोस्ट कर दी थी.

हुंडई के पाकिस्तानी डीलर के ट्विटर अकाउंट से जो संदेश पोस्ट किया गया था उसमें ‘कश्मीर एकता दिवस’ का समर्थन किया गया था उनके संघर्ष को ‘स्वतंत्रता संघर्ष’ कहा गया है. इस पोस्ट के बाद ट्विटर पर ‘हैशटैग बॉयकाट हुंडई ट्रेंड’ करने लगा और कई लोग हुंडई के उत्पाद नहीं खरीदने की अपील करने लगे, इसके बाद हुंडई मोटर्स इंडिया ने सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी कर स्पष्ट किया था कि वह भारतीय बाजार के प्रति प्रतिबद्ध है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 8, 2022 9:25 AM IST