Top Recommended Stories

Kisan Andolan: सभी किसानों तक पहुंच के लिए सिंघू बॉर्डर पर लगाई गईं बड़ी LED स्क्रीन और स्पीकर, वॉकी-टॉकी का भी कर रहे इस्तेमाल

किसान यूनियनों की प्रबंध टीमों ने एक-दूसरे के साथ संपर्क में रहने और संदेश भेजने के लिए वॉकी-टॉकी रखे हैं.

Updated: January 4, 2021 7:04 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Amit Kumar

Samyukt Kisan Morcha
प्रदर्शनकारी किसान (फाइल फोटो)

Kisan Andolan: केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के सिंघू बोर्डर पर जारी किसानों के प्रदर्शन में और लोगों के शामिल होने के बीच आंदोलन कर रहे किसानों ने अधिक से अधिक प्रदर्शनकारियों तक पहुंच बनाने के लिए विशाल एलईडी स्क्रीन और स्पीकर लगाए हैं. किसानों का आंदोलन 37वें दिन में प्रवेश कर गया है और किसान यूनियनों की प्रबंध टीमों ने एक-दूसरे के साथ संपर्क में रहने और संदेश भेजने के लिए वॉकी-टॉकी रखे हैं.

सिंघू बोर्डर पर चल रहा किसानों का आंदोलन हाईटेक हो गया है और यहां एलईडी स्क्रीन से लेकर लाउडस्पीकर तक का इस्तेमाल किया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ने के साथ ही संयुक्त किसान मोर्चा की प्रबंध टीम ने महसूस किया कि केवल सीमित संख्या में प्रदर्शनकारी ही नेताओं को देख सकते हैं और उनके भाषण सुन सकते हैं.

You may like to read

इस समस्या को दूर करने के लिए मंच के पास आठ गुणे 10 फुट की दो एलईडी स्क्रीन लगाई गई और कम से कम 10-किलोमीटर में स्पीकर लगाए गए हैं. विरोध प्रदर्शन की शुरुआत से ही मंच का इस्तेमाल नेताओं द्वारा भाषण देने, प्रमुख घोषणाएं करने के लिए किया जा रहा है. हालांकि पिछले सप्ताह तक यहां केवल कुछ ही स्पीकर लगे थे. इससे उस समय मंच के सामने उपस्थित लोग ही घोषणाएं और भाषण सुन सकते थे.

आजाद किसान कमेटी, द्वाबा के लखविंदर सिंह के अनुसार सिंघू बोर्डर पर 26 दिसंबर को पंजाब के फतेहपुर साहिब में एक वार्षिक धार्मिक सभा के समापन के बाद प्रदर्शनकारियों की भीड़ बढ़ने लगी. उन्होंने कहा, ‘‘वे सभी लोग जो फतेहपुर साहिब में थे, अब विरोध प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं और पिछले हफ्ते हमने महसूस किया कि मंच के सामने भीड़ काफी बढ़ गयी है. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास कई लोग आये जिन्होंने कहा कि वे मंच से दूर वक्ताओं को ठीक से देख या सुन नहीं सकते, इसलिए हमने स्क्रीन लगाने का फैसला किया.’’

लखविंदर संयुक्त किसान मोर्चा प्रबंधन टीम का भी हिस्सा हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे सभी किसान भाइयों और बहनों को हमारे आंदोलन के बारे में या मंच पर हमारे नेताओं द्वारा साझा की जाने वाली रणनीतियों के बारे में अच्छी तरह से जानकारी रहे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह स्वाभाविक है कि हर कोई हर समय मंच के सामने नहीं रह सकता. इसलिए माइक्रोफोन सभी किसानों को जुड़े रहने में मदद करते हैं.’’

किसान नेताओं और प्रबंधन टीम के प्रमुख सदस्यों ने वॉकी-टॉकी रखे हैं जो उन्हें ‘‘2-3 किमी की सीमा’’ में जोड़े रखते हैं. प्रदर्शनस्थल पर मंच और प्रकाश आदि की व्यवस्था देखने वाले जसकरन सिंह ने कहा, ‘‘हमारे फोन व्यावहारिक रूप से यहां काम नहीं करते और कॉल बार-बार ड्रॉप होती है, इसलिए वॉकी टॉकी हमें संपर्क में रहने में मदद करते हैं.’’


(इनपुट भाषा)

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>