
LAC पर भारतीय सेना की जासूसी कर रही है PLA, अधिकारियों को दी गई जानकारी
चीन अपनी विस्तारवादी नीतियों से बाज नहीं आ रहा है. इस बीच भारतीय खुफिया एजेंसियों को पता चला है कि LAC पर लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में चीन जानकारी जुटाने में लगा हुआ है.

नई दिल्ली: भारत-चीन सीमा विवाद अब भी जारी है. चीन अपनी विस्तारवादी नीतियों से बाज नहीं आ रहा है. इस बीच भारतीय खुफिया एजेंसियों को पता चला है कि LAC पर लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में चीन जानकारी जुटाने में लगा हुआ है. चीनी सेना (PLA) सीमा पर भारतीय सेना की गतिविधियों की जानकारी जुटाने में लगा हुआ है.
Also Read:
- Army Helicopter Crash: अरुणाचल प्रदेश में क्रैश हुए 'चीता' हेलीकॉप्टर का मलबा बरामद, दोनों पायलटों की चली गई जान
- भारतीय वायुसेना का चीता हेलीकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश में क्रैश, पायलटों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी
- पूर्व अग्निवीरों को BSF में मिलेगी नौकरी, 10 प्रतिशत आरक्षण भी मिलेगा; गृह मंत्रालय ने की बड़ी घोषणा
बता दें कि रक्षा मंत्रालय की तरफ से अभी इस मामले में किसी भी तरह की जानकारी साझा नहीं की गई है. बता दें कि भारतीय खुफिया एजेंसी LAC के पास हर तरह की जानकारी जुटाने में सक्षम है. चीनी सेना द्वारा की जा रही हर गतिविधियों की जानकारी भारतीय सेना के उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दी गई है.
बता दें कि पिछले 8 महीने से भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच सीमा विवाद बना हुआ है. चीन भारतीय क्षेत्र को अपना भाग बताने में लगा हुआ है लेकिन भारतीय सेना भी चीनी सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. चीन की हर कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है.
तकनीकी माध्यमों से जब LAC पर भारतीय सेना सीमा की निगरानी कर रही थी, इस दौरान पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग त्सो लेक के दक्षिण हिस्से में 8 जनवरी को एक अज्ञात चीनी सैनिक को भारतीय सैनिकों ने गिरफ्तार किया था. सेना अधिकारियों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब चीनी सैनिक द्वारा ऐसी कोशिश की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें