
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
ओडिशा में मयूरभंज जिले में एक महिला सफाईकर्मी का बच्चे को पीठ पर बांधकर सफाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिला का नाम लक्ष्मी मुखी है अपनी पीठ पर बंधे बच्चे के साथ रोजाना सड़क की सफाई करती हैं. महिला सफाईकर्मी की वीडियो वायरल होने के बाद बारीपाड़ा नगर पालिका के अध्यक्ष बादल मोहंती का कहना है कि वह बहुत अच्छा काम करती हैं. उनके घर में समस्या के चलते उनको बच्चे को लेकर काम पर आना पड़ रहा है.प्रशासन हर संभव लक्ष्मी मुखी की मदद करेगा.
मिली जानकारी के अनुसार, महिला की ड्यूटी सड़क की सफाई करने की लगी है. वह रोजाना छोटे से बच्चे को पीठ पर बांधकर सफाई करने काम पर जाती हैं. किसी ने महिला का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
#WATCH | Odisha: A lady sweeper, Laxmi cleans the road in Mayurbhanj district with her baby tied to her back. pic.twitter.com/g7rs3YMlFn
— ANI (@ANI) May 29, 2022
वीडियो में देखकर लगता है बच्चा बहुत छोटा है. बताया जा रहा है कि बच्चा अपनी मां के बिना घर पर नहीं रह सकता. वह मां के बिना रोता है. ऐसे में महिला को बच्चे को साथ में ले जाना पड़ता है. सफाई करने के लिए महिला अपने बच्चे को कमर पर बांध देती है फिर सफाई काम करती है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें