Top Recommended Stories

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हादसा, पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक यात्री की मौत और कई घायल

सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच केदारनाथ यात्रा के लिए पैदल चल रहे यात्रियों पर अचानक पहाड़ी से पत्थर गिर गए, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.

Published: June 30, 2022 3:26 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Ikramuddin Saifi

Landslide

केदारनाथ हाईवे पर सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि तीन यात्री घायल हो गए. सूचना पाकर एसडीआरएफ और पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. दो दिन के भीतर सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच पत्थर गिरने की यह दूसरी घटना है. जिले में बारिश का कहर जारी है. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सेक्टर अधिकारी सोनप्रयाग द्वारा जिला आपातकालीन प्रचालन केंद्र को घटना की सूचना दी गई.

जानकारी के अनुसार सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच केदारनाथ यात्रा के लिए पैदल चल रहे यात्रियों पर अचानक पहाड़ी से पत्थर गिर गए, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य तीन व्यक्ति घायल हो गए. घटना के बाद एसडीआरएफ की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया गया.

You may like to read

एसडीआरएफ टीम द्वारा घायलों को स्वास्थ्य केंद्र सोनप्रयाग लाया गया. जहां उनका उपचार चल रहा है. दुर्घटना में राजस्थान बांसवाड़ा निवासी जयंती लाल खेतरा (50) की मृत्यु हो गई. जबकि मयूरी (30) पत्नी धर्मेंद्र, अहमदाबाद गुजरात, अवन सिंह (59) पुत्र मीर सिंह निवासी सुरहती, हरियाणा तथा विकास (20) पुत्र वीरचंद्र नेपाल घायल हो गए. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि घायलों का स्वास्थ्य केंद्र सोनप्रयाग में उपचार चल रहा है.

जिले में मॉनसून की बारिश आफत बनकर बरस रही है. पहली ही बरसात में व्यवस्थाएं पटरी से उतर चुकी हैं. बरसात के कारण बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ तो केदारनाथ हाईवे नौलापानी में सुबह से बंद पड़ा है. हजारों यात्री और स्थानीय लोग हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं. हाईवे बंद होने से चारधाम यात्रा भी प्रभावित होने लगी है.

यात्री समय पर केदारनाथ के अलावा अन्य धामों की यात्रा नहीं कर पा रहे हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी उफान पर बह रही है और नदी किनारे स्थित सभी घाट जलमग्न हो गए हैं. (IANS Hindi)

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>